स्वयंसेवकों ने लोगों के बीच जाकर शुरू किया लोक अदालत का प्रचार

० योगेश भट्ट ० 
बरेली । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ 11 फरवरी को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायधीश सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए शहर और तहसील स्तर पर आम जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है, जिसमें सभी पैरा लीगल वालंटियर की नियुक्ती करी गई है।

प्राधिकरण सचिव सौरभ कुमार वर्मा ने बताया की राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए शहर के सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर और स्टीकर लगाकर आम जनता को लोक अदालत के लिए जागरूक किया जा रहा है। पीएलवी मिथलेश गंगवार, सुधीर उपाध्याय, साधना सिंह, वंदना, अमित, सपना, ज्वाला देव, राजेश राय, रजत कुमार, शुभम राय, तरुण और सुशील कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव  सौरभ कुमार वर्मा के आदेशों के अनुपालन में रोडवेज बस, अन्य परिवहन वाहनों, शहर के सार्वजनिक स्थानों और ग्रामीण छेत्र में पंपलेट बाटकर प्रचार-प्रसार किया। 

साथ ही आम जनता के बीच जाकर जाकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी और उन को जागरूक किया। 11 फरवरी, 2023 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्राधिकरण सचिव द्वारा सभी पराविधिक स्वयंसेवकों की नियुक्ति अलग-अलग तहसील और शहरी स्तर पर की गई है, जिससे आम जनता को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूक किया जा सके और लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"