बेस्ड ओपनिंग फिल्म जयपुर के लीजेंड एक्टर इरफान खान अभिनीत फिल्म पानसिंह तोमर से हुआ
० आशा पटेल ०
जयपुर। रिफ फिल्म क्लब के राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल क्रिस्टलपॉम आईनॉक्स में हुआ। स्पोर्ट्स इन सिनेमा थीम आधारित इस फेस्टिवल की थीम बेस्ड ओपनिंग फिल्म जयपुर के लीजेंड एक्टर इरफान खान अभिनीत फिल्म पानसिंह तोमर से हुआ, जिसे खूब सराहा गया। रिफ के पहले दिन सुर्खियों में रही फिल्म कश्मीर फाइल्स की खास स्क्रीनिंग हुई। इस दौरान क्लिंटन -नॉन फीचर फिल्म व राजस्थानी डॉक्यूमेंट्री धींगा गंवर भी प्रदर्शित की गई।
जयपुर। रिफ फिल्म क्लब के राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल क्रिस्टलपॉम आईनॉक्स में हुआ। स्पोर्ट्स इन सिनेमा थीम आधारित इस फेस्टिवल की थीम बेस्ड ओपनिंग फिल्म जयपुर के लीजेंड एक्टर इरफान खान अभिनीत फिल्म पानसिंह तोमर से हुआ, जिसे खूब सराहा गया। रिफ के पहले दिन सुर्खियों में रही फिल्म कश्मीर फाइल्स की खास स्क्रीनिंग हुई। इस दौरान क्लिंटन -नॉन फीचर फिल्म व राजस्थानी डॉक्यूमेंट्री धींगा गंवर भी प्रदर्शित की गई।
रिफ के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि एक्टर मरहूम इरफान खान की शरीके हयात सुतापा शिकदर रहीं। इस मौके पर फिल्म डायरेक्टर एन.चन्द्रा, आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट के जॉइन्ट सेक्रेटरी जगदीश आर्य, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष केएल जैन, रिफ के डायरेक्टर सोमेन्द्र हर्ष, अंशु हर्ष समेत मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास समेत चार्ल्स थॉमसन, वेनेजुएला एम्बेसी और अल्फ्रेडो केलडेरा आदि मौजूद रहे। इसके अलावा देश-दुनिया की सिनेमाई कई हस्तियां भी मौजूद रहीं।
हरदिल अजीज हरफनमौला एक्टर मरहूम इरफान खान को रिफ में उन्हें स्पोर्ट्स थीम को बेहतरीन रूप से प्रदर्शित करने के लिए नवाजा गया। उनके सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए उन्हें याद किया गया।इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने कहा कि इरफान का जयपुर से दिली लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि माटी का ऋण कभी भी चुकाया नहीं जा सकता। जब वह पहली बार जयपुर आई थीं तब इरफान ने उन्हें जयपुर की गलियों, संस्कृति एवं यहां के सिनेमा जगत से भी रूबरू कराया था।
फेस्टिवल डायरेक्टर सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि 2 फरवरी से 5 फरवरी तक चारों दिन फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम, वर्कशॉप और टॉक शो जैसे आयोजन- आइनॉक्स स्क्रीन 3 में ही होंगे। रिफ क्लोजिंग सेरेमनी एवं रिफ अवॉर्ड नाइट जवाहर कला केंद्र के ओपन थिएटर में 5 फरवरी को होगी। फेस्टिवल के दौरान शॉर्ट फिल्म्स, डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स, एनिमेशन फिल्म्स, फीचर फिल्म्स और म्यूजिक वीडियो एलबम्स का भी प्रदर्शन होगा। इसी आइनॉक्स में कुल 46 फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इस बार दस से अधिक भाषाओं में फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा है। दर्शकों के लिए यह सभी शो निशुल्क रहेंगे।
हरदिल अजीज हरफनमौला एक्टर मरहूम इरफान खान को रिफ में उन्हें स्पोर्ट्स थीम को बेहतरीन रूप से प्रदर्शित करने के लिए नवाजा गया। उनके सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए उन्हें याद किया गया।इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने कहा कि इरफान का जयपुर से दिली लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि माटी का ऋण कभी भी चुकाया नहीं जा सकता। जब वह पहली बार जयपुर आई थीं तब इरफान ने उन्हें जयपुर की गलियों, संस्कृति एवं यहां के सिनेमा जगत से भी रूबरू कराया था।
फेस्टिवल डायरेक्टर सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि 2 फरवरी से 5 फरवरी तक चारों दिन फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम, वर्कशॉप और टॉक शो जैसे आयोजन- आइनॉक्स स्क्रीन 3 में ही होंगे। रिफ क्लोजिंग सेरेमनी एवं रिफ अवॉर्ड नाइट जवाहर कला केंद्र के ओपन थिएटर में 5 फरवरी को होगी। फेस्टिवल के दौरान शॉर्ट फिल्म्स, डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स, एनिमेशन फिल्म्स, फीचर फिल्म्स और म्यूजिक वीडियो एलबम्स का भी प्रदर्शन होगा। इसी आइनॉक्स में कुल 46 फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इस बार दस से अधिक भाषाओं में फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा है। दर्शकों के लिए यह सभी शो निशुल्क रहेंगे।
टिप्पणियाँ