विश्व पुस्तक मेले के पहले दिन पीयूष मिश्रा का आत्म कथात्मक उपन्यास रहा बेस्टसेलर

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली। विश्व पुस्तक मेले के पहले दिन राजकमल प्रकाशन समूह के 'जलसाघर' में दिनभर पुस्तकप्रेमियों की जमघट लगी रही। इस दौरान 'जलसाघर' में आयोजित 'लेखक से मिलें' कार्यक्रम में लेखकों ने पाठकों से मुलाकात और बातचीत की। कार्यक्रम के पहले सत्र में अमित गुप्ता की पुस्तक 'देहरी पर ठिठकी धूप' पर परिचर्चा हुई। समलैंगिकता के सवालों से रचनात्मक तौर पर जूझते उपन्यास देहरी पर ठिठकी धूप के लेखक अमित गुप्ता ने मनोज पांडेय से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि हमारा समाज दिन पर दिन भिन्न तरह की सेक्सुअल्टी के प्रति वयस्क और उदार बरताव करना सीख लेगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से इस तरफ बढ़ने में मदद मिली है पर यह भी सच है कि कानून बदलने या बनने से लोगों की मानसिकता रातों रात नहीं बदल जाती। 
उसे बदलने में समय लगेगा पर खुशी की बात यह है कि ये बदलाव शुरू हो चुका है। इन विषयों पर किताबें आ रही हैं, फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं। जिसकी वजह से लोग इन मसलों को समझना शुरू कर चुके हैं। यह उपन्यास समलिंगी प्रेम की स्वाभाविकता और उसके इर्द-गिर्द उपस्थित सामाजिक-नैतिक जड़ताओं को उजागर करता है़। लेखक ने इस पुस्तक की प्रेरणा के बारे में बताया कि इस पुस्तक की प्रेरणा उन्हें बंगाली फिल्म मेकर रितुपर्णो घोष से मिली जो खुद इस समुदाय से थे। उन्होंने अपनी फिल्मों और लेखन के द्वारा इस मुहिम को आगे बढाया। उन्होंने आगे बताया कि एएमयू में प्रोफेसर रामचंद्र सिरस से मिली से भी मैं काफी प्रभावित था। ये दोनों दिग्गज मेरे प्रेरणाश्रोत थे। अमित गुप्ता की यह पुस्तक राधाकृष्ण प्रकाशन से 2021 में प्रकाशित हुई थी।
इसी क्रम में अगली बातचीत ‘भारत के प्रधानमंत्री : देश, दशा और दिशा’ के लेखक रशीद किदवई से हुई। प्रिया सहगल से बात करते हुए रशीद किदवई ने कहा कि सभी प्रधानमंत्रियों को समान समय नहीं मिला इसलिए उनके बीच किसी तरह की तुलना गलत है। पर कुछ प्रधानमंत्री ऐसे रहे जिन्होंने विश्व की राजनीति में भी अपनी छाप छोड़ी। इनमें जवाहर लाल नेहरु और इंदिरा गांधी का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि देश के अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों के बारे में पूरी तरह से तटस्थ रहते हुए यहां पर उनके मूल्यांकन की कोशिश है जिनमे उनकी सफलताओं और असफलताओं के बारे में, उनकी नीतियों के आधार पर बात की गई है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि आज तमाम तरह की आज सोशल मीडिया के सहारे पुराने प्रधानमंत्रियों के बारे में अनेक तरह के दुष्प्रचार करते हुए उनके चरित्र हनन की जो कोशिशें हो रही हैं वे भयावह हैं। उनमें सत्य बहुत कम है और पूर्वाग्रह और झूठ बहुत ज्यादा है। रशीद किदवई ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच में अच्छे सबंध बनाने के लिए सबसे अधिक प्रयास स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किए थे।

अगले सत्र में ‘तानी कथाएं’ पुस्तक की लेखक जोराम यालाम नाबाम ने धर्मेंद्र सुशांत से बातचीत के क्रम में कहा की आदिवासी जीवन, उनके मिथकों, उनकी लोक कथाओं और प्रकृति के साथ उनके रिश्ते को बहुत ही ध्यान से समझने बूझने की जरूरत है। खासकर आज के समय में तो यह बहुत जरूरी हो गया है। जब जंगल बचेगा, पहाड़ नदी और हरियाली बचेंगे तो दुनिया भर के आदिवासी भी बचेंगे। और तभी ये दुनिया भी बच पाएगी। ये दुनिया को बचाने का सवाल है जिसका हल आदिवासी जीवन मूल्यों में छुपा हुआ है। आदिवासियों की संस्कृति और उनके जीवन सत्यों को इस रूप में भी समझे जाने की जरूरत है।

इस अवसर पर किताब के लेखक संदीप जोशी ने राकेश सिंह के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह किताब युवाओं को संबोधित है जो गांधी जी के रास्ते को समझते हुए उस पर चलना चाहते हैं। संदीप जोशी ने कहा कि हम जानते हैं कि आज रेल, डॉक्टर और वकील के बिना समाज की कल्पना करना कठिन है पर इससे किसको इनकार है कि इन संस्थाओं में विकृतियां बढ़ती ही गई हैं। इनसे मुक्त होने की जरूरत है। इस किताब ऐसी किताब है जो अपने समय में दकियानूसी किताब मानी गई पर आज दुनिया भर में उसकी प्रासंगिकता भरी चर्चा बढ़ती ही गई है। उनमें जिन सवालों का जवाब ढूंढने की कोशिश है उन्हे इस किताब में आज के संदर्भ में समझने और समझाने की कोशिश है।

    विश्व पुस्तक मेले के पहले दिन राजकमल प्रकाशन के स्टॉल 'जलसाघर' में बुकर पुरस्कार से सम्मानित गीतांजली श्री का उपन्यास रेत समाधि, दिनकर की रश्मिरथी, पीयूष मिश्रा का आत्मकथात्मक उपन्यास तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा, श्रीलाल शुक्ल का उपन्यास राग दरबारी और प्रतिनिधि कविताएँ व प्रतिनिधि कहानियाँ श्रृंखला की पुस्तकों की सर्वाधिक बिक्री हुई। साथ ही, राजकमल प्रकाशन के स्टॉल 'जलसाघर' पर पाठकों के लिए आयोजित 'आएँ खेलें पाएँ ईनाम' क्विज प्रतियोगिता में पाठकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के तहत पाठक विश्व पुस्तक मेले के दौरान क्विज खेलकर पुस्तकों पर अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ