शिवाजी सच्चे राष्ट्रभक्त थे हिंदावी साम्राज्य की स्थापना की
० योगेश भट्ट ०
देहरादून -भारत रक्षा मंच ने हिंदू नेशनल कॉलेज छत्रपति शिवाजी पखवाड़ा उत्सव मनाया संगोष्ठी में वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे मुख्य अतिथि प्रशांत कोतवाल ने छत्रपति शिवाजी के जीवन चरित्र पर व्याख्यान करते हुए कहा शिवाजी सच्चे राष्ट्रभक्त थे हिंदावी साम्राज्य की स्थापना की अतिथि विशिष्ट देहरादून कैंट की लोकप्रिय विधायक सविता कपूर ने भारत रक्षा मंच के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज जी से समस्त देशवासियों वह राष्ट्र भक्तों को सीखने की जरूरत हैशांशक चोपड़ा ने भारत रक्षा मंच के उद्देश्यों से परिचित कराया उत्तराखंड संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी वह प्रांतीय अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने आये हुए कार्यकर्ताओं वह पदाधिकारियों को संबोधित किया सभी अतिथियों को भारतरक्षा मंच का मोमेंटो देखकर समनित करते हुए अतिथि जनों ने छत्रपति शिवाजी भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वामी राजेश पुरी ने सभी का धन्यवाद किया इस अवसर पर देवाशीष ग़ौर ललित पंत कन्हैया प्रोफेसर आदित्य शर्मा अरूण राजपूत संदीप भट्ट अजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे
टिप्पणियाँ