नेचर्स बास्केट (एनबी) अब डिफेंस कॉलोनी,नई दिल्ली में खुल गया

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली। दुनिया भर में बेहतरीन खाद्य पदार्थों के लिए भारत का एक सबसे प्रमुख रिटेल डेस्टिनेशन, तथा आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप (आरपीएसजी) का हिस्सा नेचर्स बास्केट (एनबी) अब डिफेंस कॉलोनी,नई दिल्ली में खुल गया है। यह नया स्टोर 3500 वर्ग फीट में फैला होने के साथ साथ ब्रांड के शौक़ीन ग्राहकों की जरूरतों के लिए एक पसंदीदा जगह है। यह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में नेचर्स बास्केट का चौथा स्टोर है। इस नए स्टोर के इंडोर में एक कैफे है जो कि हेल्दी फूड एवं बेवरेज ऑप्शन की वाइड रेंज को पेश करेगा जिससे कि सलाद, डिप्स एंड बाउल्स, रैप्स, ज्यूसेस और स्मूदी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के हेल्दी प्रोडक्ट्स शामिल हैं। 
यह पहली बार है कि इस स्टोर के मीट सेक्शन में साइबेरियन कैवियार भी मिलेगी, जिसमे कि 12 से अधिक विभिन्न प्रकार के फ्रेश मैरिनेड, मुलवारा लैम्ब रैक, 50 किस्मों के कोल्ड कट्स और विभिन्न प्रकार के एक्जॉटिक सी फूड्स-नॉर्वेजियन सैल्मन, लॉबस्टर, स्कैम्पी, टाइगर प्रॉन्स एवं एवं डक (बतख) तथा टर्की शामिल हैं। इसके अलावा, इस स्टोर में एक रोटिसेरी भी है। मीठे के शौकीनों के लिए इसमें केक एवं पेटिसरी,असॉर्टेड आर्टिसन चॉकलेट, टर्किश स्वीट्स तथा डेट्स (खजूर) उपलब्ध है।
इस अवसर पर बोलते हुए शाश्वत गोयनका, सेक्टर हेड-रिटेल एंड एफएमसीजी, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने कहा,“नेचर्स बास्केट एक ब्रांड के रूप में विशिष्ट रूप से हमारे खाने के शौक़ीन ग्राहकों की तमाम जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली में हमारे इस नए स्टोर का जुड़ना भारत में खाने के शौकीनों और नए जमाने की शॉपिंग एक्सपीरियंस के विश्वास की पुष्टि करता है। हमें बेहद खुशी है कि नेचर्स बास्केट के माध्यम से, हमारे ग्राहक "टेस्ट द वर्ल्ड" की अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए अपनी ट्रिप का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं साथ ही दोस्तों के साथ एक कप्पा का भी आनंद ले सकते हैं, यहीं उनके पास ही के एक स्टोर पर।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर