देश, समाज और संस्कृति के प्रति भाव जागरण के उद्देश्य से "कला संकुल"
नयी दिल्ली - संस्कार भारती "कला संकुल" के द्वारा नृत्य विधा संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का प्रारम्भ प्रसिद्ध कथक गुरु सुभाष चंद्र,संस्कार भारती दिल्ली प्रान्त कोषाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता सहित नृत्यांगना श्रुति सिन्हा, विश्वदीप, तबला वादक प्रदीप ने दीप प्रज्वलित कर किया। तबला युगल सूरज कुमार एवं सुश्री स्मृति चंद्र ने प्रस्तुत किया, नगमा पर संजीव दुबे थे। कथक एकल प्रस्तुति साक्षी शर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र ने कलाकारों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर संस्कार भारती के अखिल भारतीय सह कोषाध्यक्ष सुबोध शर्मा, चित्रकार प्रवीण सैनी, प्रो. हेमलता ,संसद टीवी के सीनियर प्रोड्यूसर प्रसून,ज्योतिषाचार्य एवं लेखक मुरारी शुक्ल सहित अन्य कई कलाकार,कला प्रेमी उपस्थित थे।।
संगोष्ठी का सफल संचालन कुलदीप शर्मा ने किया। संगोष्ठी को सफल बनाने में आँचल शर्मा,आस्था गुप्ता आदि ने योगदान दिया।कला जगत में कलाकारों का सही मार्गदर्शन एवं उनके अंदर पारिवारिक भाव सहित देश, समाज और संस्कृति के प्रति भाव जागरण के उद्देश्य से प्रत्येक माह "कला संकुल" द्वारा किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में प्रस्तुति देने वाले समाज के प्रतिष्ठित सुधि जन सहित अच्छी सँख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र ने कलाकारों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर संस्कार भारती के अखिल भारतीय सह कोषाध्यक्ष सुबोध शर्मा, चित्रकार प्रवीण सैनी, प्रो. हेमलता ,संसद टीवी के सीनियर प्रोड्यूसर प्रसून,ज्योतिषाचार्य एवं लेखक मुरारी शुक्ल सहित अन्य कई कलाकार,कला प्रेमी उपस्थित थे।।
संगोष्ठी का सफल संचालन कुलदीप शर्मा ने किया। संगोष्ठी को सफल बनाने में आँचल शर्मा,आस्था गुप्ता आदि ने योगदान दिया।कला जगत में कलाकारों का सही मार्गदर्शन एवं उनके अंदर पारिवारिक भाव सहित देश, समाज और संस्कृति के प्रति भाव जागरण के उद्देश्य से प्रत्येक माह "कला संकुल" द्वारा किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में प्रस्तुति देने वाले समाज के प्रतिष्ठित सुधि जन सहित अच्छी सँख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ