डॉ. विवेक बिंद्रा ने दी रियल स्टेट एज्युकेशन और बिजनेस की टेक्टिस टिप्स
० आशा पटेल ०
जयपुर, । जयपुर के दीप ऑडिटोरियम में पहली बार रियल एस्टेट लर्निंग को लेकर हुआ रियल एस्टेट लर्निंग फेस्टिवल. जमीन जायदाद डॉट कॉम द रियल एस्टेट बिज़नेस स्कूल की ओर से रियल एस्टेट एसोसिएट, ब्रोकर्स, बिल्डर्स, कॉलोनीइज़रस के लिए एक डिजिटल लर्निंग एप लॉन्च की गई , जहां दी जाएगी रियल स्टेट में रेरा एजेंट या ब्रोकर एग्जाम की ट्रेनिंग।जिससे उन सभी लोगो को फायदा मिलेगा जो रियल एस्टेट का काम करते है। कंपनी के चेयरमैन कमल मेहता, कंपनी के डायरेक्टर जी. एस. अग्रवाल और फाउंडर करण सैनी ने बताया की रियल एस्टेट बिजनेस में एक अच्छी एजुकेशन व ट्रेनिंग की कमी रही है,
कार्यक्रम में क्रेडाई चेयरमैन अनुराग शर्मा, लीगल एडवाइजर एवं लीगल कोंसल्टेंट द्वारा रियल स्टेट में काम कर रहे लोगों के बीच, पैनल डिस्कशन में रियल स्टेट में आ रहीं समस्याओं का आमने सामने समाधान किए गए।राजस्थान क्रेडाई के चेयरमैन अनुराग शर्मा ने बताया कि यह इवेंट एक स्टार्टअप है जिसमें यंग स्टार्टअप जो रियल स्टेट में अपना कदम रख रहे हैं और आने वाली जो अपॉर्चुनिटीस हैं और जो इंफ्रास्ट्रक्चर और हाउसिंग सेगमेंट में सभी स्टेकहोल्डर्स और की पर्सन को ट्रेनिंग करने और ऑर्गेनाइज्ड करने का यह एक अच्छा प्रयास है।
जयपुर, । जयपुर के दीप ऑडिटोरियम में पहली बार रियल एस्टेट लर्निंग को लेकर हुआ रियल एस्टेट लर्निंग फेस्टिवल. जमीन जायदाद डॉट कॉम द रियल एस्टेट बिज़नेस स्कूल की ओर से रियल एस्टेट एसोसिएट, ब्रोकर्स, बिल्डर्स, कॉलोनीइज़रस के लिए एक डिजिटल लर्निंग एप लॉन्च की गई , जहां दी जाएगी रियल स्टेट में रेरा एजेंट या ब्रोकर एग्जाम की ट्रेनिंग।जिससे उन सभी लोगो को फायदा मिलेगा जो रियल एस्टेट का काम करते है। कंपनी के चेयरमैन कमल मेहता, कंपनी के डायरेक्टर जी. एस. अग्रवाल और फाउंडर करण सैनी ने बताया की रियल एस्टेट बिजनेस में एक अच्छी एजुकेशन व ट्रेनिंग की कमी रही है,
जो इस लर्निंग प्रोग्राम व एप्लीकेशन के जरिये एक मील का पत्थर साबित होगी जो कि रियल एस्टेट से जुड़े हुए सभी व्यवसायियों के लिए एक मार्गदर्शक रहेगी और राजस्थान की जनता से मिलने के लिए बॉलिवुड फिल्म के सितारों सहित कॉपरेट ट्रेनर व मोटिवेशनल स्पीकर इस आयोजन के होस्ट के रूप में शामिल हुए । संस्था के चेयरमैन कमल मेहता ने बताया की कार्यक्रम में कॉरपोरेट ट्रेनर व मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा, बॉलीवुड स्टार शर्मन जोशी, मुग्धा गोडसे, इन्वेस्टर्स क्लीनिक से हनी कटियाल, टीवी एक्ट्रेस ससुराल गेंदा फूल फ्रेम जय सोनी सहित यूएई के सफल बिजनेस मैन व विदेशी मेहमानो ने की शिरकत।
कार्यक्रम में क्रेडाई चेयरमैन अनुराग शर्मा, लीगल एडवाइजर एवं लीगल कोंसल्टेंट द्वारा रियल स्टेट में काम कर रहे लोगों के बीच, पैनल डिस्कशन में रियल स्टेट में आ रहीं समस्याओं का आमने सामने समाधान किए गए।राजस्थान क्रेडाई के चेयरमैन अनुराग शर्मा ने बताया कि यह इवेंट एक स्टार्टअप है जिसमें यंग स्टार्टअप जो रियल स्टेट में अपना कदम रख रहे हैं और आने वाली जो अपॉर्चुनिटीस हैं और जो इंफ्रास्ट्रक्चर और हाउसिंग सेगमेंट में सभी स्टेकहोल्डर्स और की पर्सन को ट्रेनिंग करने और ऑर्गेनाइज्ड करने का यह एक अच्छा प्रयास है।
जिसमें डेटाबेस और कैलकुलेटिव जानकारी हमारे पास बन सके। जिसके लिए जमीन जायदाद डॉट कॉम जो यह लर्निंग प्रोसेस कर रहा है । यह बहुत आवश्यक था और यहां होने वाले सेशन इवेंट्स डॉ विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल राउंड से रियल एस्टेट क्षेत्र और युवा लाभान्वित होंगे। ताकि इस क्षेत्र से जुड़े जो कस्टमर हैं उनकी रिक्वायरमेंट को समझते हुए आवश्यक तौर पर काम कर सकें।
डॉ. विवेक बिंद्रा द्वारा ज़मीन जायदाद किस तरह से रियल स्टेट लर्निंग एजुकेशन देगा, साथ ही रियल स्टेट के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को बिजनेस करने के टैक्टिक्स, राइट टाइम, राइट डिसीजन मेकिंग किया गया। जिसमें प्रॉपर्टी के क्षेत्र में काम कर रहे ब्रोकर, कॉलोनाइजर, और रियल्टर्स से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में तालियों, हूटिंग का शोर लगातार सुनने को मिला। जिसपर विवेक बिंद्रा ने गोविंद देवजी मंदिर को जयपुर के रक्षक बताते हुए पब्लिक के जोश और बिजनेस करने की उमंग का स्वागत किया।
रियल स्टेट और बिजनेस से जुड़े लोगों को श्रवण जोशी, मुक्त कपूर के द्वारा अवार्ड दिया गया जहां कई रोमांचक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जहां श्रवण जोशी ने अपने दो गीतों के साथ ऑडियंस को रोमांचित करते हुए थ्री इडियट के "दो पल यहां जिनेदो" और "ऑल इस वेल" से कार्यक्रम की समाप्ति की। उन्होंने कहा कि चाहे रियल स्टेट ब्यापार में जमीन जायदाद का खरीदना बेचना हो या फिर कोविड के बाद मार्केट में रियल एस्टेट संबंधित व्यापार में हुए नए चेलेन्जेस की बात हो या नई बिज़नेस स्किल्स हो
रियल स्टेट और बिजनेस से जुड़े लोगों को श्रवण जोशी, मुक्त कपूर के द्वारा अवार्ड दिया गया जहां कई रोमांचक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जहां श्रवण जोशी ने अपने दो गीतों के साथ ऑडियंस को रोमांचित करते हुए थ्री इडियट के "दो पल यहां जिनेदो" और "ऑल इस वेल" से कार्यक्रम की समाप्ति की। उन्होंने कहा कि चाहे रियल स्टेट ब्यापार में जमीन जायदाद का खरीदना बेचना हो या फिर कोविड के बाद मार्केट में रियल एस्टेट संबंधित व्यापार में हुए नए चेलेन्जेस की बात हो या नई बिज़नेस स्किल्स हो
इन सभी बातों का तथ्यात्मक पूर्ण विश्लेषण खुले मंच में करने का शायद सबके लिए यह पहला मौका होगा। जयपुर के टैगोर पब्लिक स्कूल स्थित दीप स्मृति सभागार में हुए इस आयोजन को लेकर प्रॉपर्टी व्यवसायियों में काफी उत्साह व खुशी का माहौल था ।लगभग 2 हजार से ज्यादा रियलस्टेटर मौजुद रहे। रियल एस्टेट बिजनेस में इतने सेलिब्रिटी का एक साथ एक मंच पर गुलाबी नगरी में आने का यह संभवत पहला और अनूठा व बड़ा प्रयास है।
टिप्पणियाँ