Delhi मधु विहार में सीवर ओवर फ्लो की गंभीर समस्या

० योगेश भट्ट ० 
New Delhi मधु विहार में सीवर ओवर फ्लो की गंभीर समस्या बन गयी है।  लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की गरज से सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद मधु विहार के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। सीवर डल गई,सड़के गलियां बन रही है, पानी निकास के लिए नालियां बन रही है परंतु जब तब जहां तहां सीवर का पानी ओवर फ्लो होकर अपना स्वरूप दिखा जा रहा है। वैसे तो लोग काफी खुश हो रहे थे कि नेता जी ने कहा है कि सारी सुविधाएं देने के बाद मुहल्ले का सुंदरी करण किया जाएगा। मसलन पार्क बनेंगे,कैमरे लगाएंगे,और इसे जनकपुरी और द्वारका की श्रेणी में लाएंगे परंतु फिर वही आलाप,कभी भी सीवर ओवर फ्लो हो जा रहा है।
जल बोर्ड और डीएसआईआईडीसी के अधिकारी भी परेशान है कि आखिर चूक कहां हुई है परंतु कोई भी गड़बड़ी की जिम्मेदारी लेने वाला सामने नहीं है लिहाजा आरोप प्रत्यारोप का माहौल बना हुआ है। स्थानीय जन प्रतिनिधि जैसे आरडब्ल्यूए के लोग जनता की समस्याओं का समाधान नहीं करा पा रहे है क्योंकि आखिर में उन्हे भी जल बोर्ड तथा डीएसआईआईडीसी एवम नगर निगम से गुहार लगाने के सिवाय कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है।

सीवर ओवर फ्लो से राहत देने के लिए बाल्टी मशीन काम पर लगा है परंतु आए दिन उसके कर्मचारी गायब हो जाते है। सीवर फ्लो के स्थाई समाधान के लिए डीप सीवर का काम शुरू हुआ, लोगों ने मुख्य अभियंता का धन्यवाद के साथ स्वागत भी किया परंतु उस कार्य की गति इतनी धीमी है कि निराशा ही दिखती है। आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी दिन रात संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है एवम उन्हे लिखित निवेदन करते रहते है।

रणबीर प्रधान ने बताया कि लोगों के घरों में सीवर का पानी देख कर मन दुखी हो जाता है लगता है कि अब ये ला ईलाज बीमारी हो गई है ,बस अब तो एक ही उम्मीद बची है ।उन्होंने कहा कि अधिकारियों से निवेदन है कि जल्द से जल्द डीप सीवर सिस्टम का कार्य पूरा करवाएं ताकि समाधान दिख सके वरना सारा प्रयास बेकार नजर आ रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर