मान द वैल्यू फाउण्डेशन का पूरा हुआ 10 वर्षों का सफर समाज में अच्छा कार्य करने वालों को मिलेगा मान अवार्ड

० आशा पटेल ० 
जयपुर। देश व समाज में हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर सेवा करने वालों को अब मान अवार्ड से नवाजा जाएगा। जयपुर के मान द वैल्यू फाउण्डेशन ने अपने 10 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर मान अवार्ड देने की घोषणा की व साथ ही 10 सालों के सफर को मैगज़ीन के माध्यम से दर्ज किया। मान द वैल्यू फाउण्डेशन की चैयरपर्सन डॉ. मनीषा सिंह ने बताया कि उन्होने इसकी स्थापना आज से 10 वर्ष पूर्व समाज के हर वर्ग की सभी जरुरतों को पूर्ण करने व सभी के समग्र विकास के लिए की थी और इसी दिशा में लगातार प्रयास व समाज के हर तबके के लिए कार्य किए गए । 
महिलाओं को स्वास्थ्य-स्वच्छता के लिए सेनेट्री नेपकिन व संबंधित बीमारियों की बात हो या उन्हें रोजगार प्रदान करना हो या फिर गरीब बच्चों की शिक्षा हो , या कला व संस्कृति के सरंक्षण तथा संवर्धन से लेकर युवाओं को उनके साथ जोड़ने की बात हो , सभी स्तरों पर हमने कार्य किया व सफलता के 10 वर्ष पूर्ण किए। इन्ही सभी कार्यों को हमने “सफर- एक सपने के साकार होने का” एक मैगजीन के माध्यम से सभी को बताने का प्रयास किया है कि किस प्रकार के कार्य 10 वर्षों के दौरान किए गए हैं ।

फाउंडेशन के सलाहकार शक्ति सिंह ने बताया किइस दौरान कई समस्याएँ आईं जिन्हे हमने आप सभी के सहयोग से पार किया उसके लिए सभी का आभार प्रकट करते हैं और बताना चाहते हैं कि आज भी हर क्षेत्र में कार्य करने वालों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है परन्तु उन्हें लगातार प्रयासरत रहना चाहिए।इसी तरह जो अपने-अपने क्षेत्र में अद्भुत कार्य कर रहें हैं तथा समाज व देश के विकास में अपना योगदान दे रहें हैं ,इनको प्रोत्साहन देने के लिए “मान अवार्ड” प्रतिवर्ष देने का निश्चय किया है।

अवार्ड के पोस्टर का लॉच मुमताज मसीह चैयरमेन वॉलेन्ट्री सेक्टर डवलपमेंट, राजस्थान के साथ
इस कड़ी में मदन यादव एमडी एसएसबीसी ग्रुप व ममता यादव पार्षद व संरक्षिका एसएसबीसी फाउंडेशन के द्वारा किया गया व इस अवसर पर डॉ लविश, श्रीयांशी सिंह , तेज सिंह , डॉ॰ अल्का गौड़ , वंशिका सिंह, उदय सिंह , अरुणा जैन आदि सदस्य मौज़ूद रहे।

डॉ. मनीषा ने बताया की चिकित्सा, शिक्षा, समाज सेवा, उधोग आदि सभी अलग-अलग क्षेत्रो में कई लोग अच्छा कार्य कर रहे है। मान अवार्ड उन्ही लोगों की सराहना के लिए मंच का कार्य करेगा जिससे लोगों को अच्छा काम करने की प्ररेणा मिले व वे लगातार अपने पथ पर अग्रसर होते रहें । इस अवार्ड में भाग लेने के लिए अपने कार्यों का ब्यौरा अथवा प्रोफाईल हमें ईमेल maanthevaluefoundation@gmail.com पर भेज सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर