श्री नारायण मानव सेवा समिति द्वारा दिया गया "नारी शक्ति सम्मान-2023"
० आशा पटेल ०
जयपुर . पिछले 8 वर्षों से मानव कल्याण के कार्य कर रही श्री नारायण मानव सेवा समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर राजस्थान में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को जिन्होंने एक कीर्तिमान स्थापित किया उन महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान 2023 से नवाजा गया। संस्थापक अध्यक्ष चंद्रमोहन चहेता ने बताया कि पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि महापौर-डॉ• सौम्या गुर्जर (जयपुर ग्रेटर, नगर निगम) रहीं
जयपुर . पिछले 8 वर्षों से मानव कल्याण के कार्य कर रही श्री नारायण मानव सेवा समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर राजस्थान में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को जिन्होंने एक कीर्तिमान स्थापित किया उन महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान 2023 से नवाजा गया। संस्थापक अध्यक्ष चंद्रमोहन चहेता ने बताया कि पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि महापौर-डॉ• सौम्या गुर्जर (जयपुर ग्रेटर, नगर निगम) रहीं
इस पुरस्कार समारोह में रेखा राणा को महिलाओ की सुरक्षा में काम करने के लिए, शताब्दी अवस्थी को खेल क्षेत्र मे, सिमरन शर्मा को पेरा रायफल शूटर की उपलब्धियों पर, काजल बंसल को महिला उद्यमी के रूप मे नई पहचान बनाने पर, अल्का शर्मा को समाज सेवा के क्षेत्र मे, हर्षता चौहान को जूडो कराटे के क्षेत्र में दुनिया मे परचम लहराने पर, आईरॉन लेडी संतोष देवी को समाज सेवा मे, पार्थवी कटियार को शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्थिरीय नारी शक्ति सम्मान-2023 नवाजा गया।
कार्यक्रम संयोजक बबीता शर्मा, इंदिरा बंसल एवं ललिता टांक ने बताया की पुरस्कार समारोह में कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए एवं पहुंचने वाली सभी महिलाओं को ट्रॉफी और पार्टिसिपेट सर्टिफिकेट दिया गया। सभी महिलाएं राजस्थान के अलग अलग जिलों से यहां पहुंची। इस मौके पर समिति सचिव मदन कुमार, मुकेश संरक्षक जनक राज स्वामी, मुख्य सलाहकार मुकेश अग्रवाल, राजकुमार, कजोड़ मल, मोहन रेसवाल, राजकुमार जारवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
टिप्पणियाँ