सिंधी समाज ने भगवान झूलेलाल चेटीचंड महोत्सव 2023 मनाया

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली। सिंधी समाज राजेंदर नगर, दिल्ली ने भगवान झूलेलाल चेटीचंड महोत्सव 2023 को बडी धूमधाम से मनाया इस अवसर पर सिंधी समाज, दिल्ली के सचिव नरेश बेलानी ने बताया हमने अपने इष्ट भगवान झूलेलाल चेटीचंड का शोभा यात्रा को बडी धूमधाम से निकाला। शोभा यात्रा को पूरा करने में 2 घंटे से ज्यादा लगा।

इस अवसर पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली के अध्यक्ष अशोक लालवानी ने बताया शोभा यात्रा के समय जब हम पुराने और नए राजेंद्र नगर से गुजर रहे थे तब वहां के सिंधी समाज के अलावा अन्य सभी जाति एवम धर्म के लोगों ने सिंधी समाज के ईस्ट भगवान झूलेलाल चेटीचंड की शोभा यात्रा को जगह जगह रोक कर भव्य स्वागत किया।

नारी शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉक्टर संगीता त्यागी ने सिंधी समाज के ईस्ट भगवान झूलेलाल चेटीचंड की जयंती एवम सिंधी समाज के नए नव वर्ष के अवसर पर सभी सिंधी समाज को बधाई देते हुए कहा भगवान झूलेलाल चेटीचंड ने सभी समाज को एकता के साथ रहने एवम समाज को भलाई की और ले जाने का संदेश दिया हमें इसका निर्वाह करना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी