शाही लवाजमे और परम्परा के साथ गणगौर की सवारी 24-25 मार्च को 100 से अधिक लोक कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

0 आशा पटेल 0 
जयपुर। शाही लवाजमे और परम्परा के साथ इस बार गणगौर की सवारी 24-25 मार्च को निकाली जाएगी । भव्य मेले और जुलूस के रूप में निकलने वाली गणगौर की सवारी को देखने के लिए हजारों की तादाद में विदेशी और देशी सैलानी जयपुर के त्रिपोलिया गेट से गणगौरी बाजार में उमड़ेगे । पर्यटन विभाग ने भी इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं । पर्यटन विभाग के उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार विदेशी सैलानियों के लिए त्रिपोलिया गेट के सामने स्थित हिन्द होटल की छत पर इंतजाम किए गए हैं ।
यहां पर वीआईपी लॉउंच में पर्यटकों के लिए जयपुर के परम्परागत घेवर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे । शेखावत के अनुसार 24-25 मार्च को दोनों दिन जनानी ड्योढ़ी से गणगौर की सवारी निकलेगी और इस यात्रा को भव्य स्वरूप प्रदान करेंगे प्रदेश भर से 100 से अधिक लोक कलाकार । कच्ची घोडी़, मयूर नृत्य, अलगोजावादक, कालबेलिया नृतकों के समूह, बहरूपिया कलाकार, मांगणियार औऱ तेरहताली की प्रस्तुतियों के बीच गणगौर माता की सवारी निकाली जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"