राजस्थान के 8000 पुलिसकर्मियों ने 2 रेंज और 1 जिले में कार्रवाई कर 2051 बदमाशों को लिया हिरासत में

० आशा पटेल ० 
जयपुर। 
जयपुर ग्रामीण पुलिस ने 56 अपराधियों को, सीकर पुलिस ने 176, भिवाड़ी पुलिस ने 287, दौसा पुलिस ने 337, झुंझुनू पुलिस ने 3 और अलवर पुलिस ने 129 कुल 988 अपराधियों को गिरफ्तार कर आबकारी, एनडीपीएस, आरजीपीओ व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई में 37 प्रकरण दर्ज कर 754 कार्रवाई में 988 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने 110 युवकों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में 4 देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टे, 3 चाकू, 2 कारतूस बरामद कर 13 शीशी कोरेक्स,9.06 ग्राम स्मैक, 312 लीटर शराब तथा जुआं रकन 93655 रुपये बरामद किये गये है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्थान पुलिस द्वारा विशेष अभियान संचालित किया गया।

महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा बताया कि जयपुर व कोटा रेंज और चूरु जिले में विशेष अभियान में 8000 पुलिसकर्मियों ने कार्यवाही में भाग लिया और 2051 बदमाशों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि एडीजी क्राइम दिनेश एनएम के नेतृत्व में विशेष अभियान संचालित किया गया। कार्यवाही के दौरान कोटा व जयपुर रेंज आईजी ने नियंत्रण कक्ष में बैठकर कार्यवाही का जायजा लिया।जयपुर एवं कोटा रेंज तथा चुरू जिले के पुलिस अधीक्षकगण ने फील्ड में रहकर की कार्यवाही का नेतृत्व किया।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि कोटा रेंज में कोटा शहर पुलिस द्वारा अपराधियों के 112 ठिकानों में दबिश के दौरान 224 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कोटा ग्रामीण पुलिस ने 160 जगह दबिश में 121 बदमाशों को, बूंदी पुलिस ने 234 ठिकानों से 281 बदमाश ,बारां पुलिस ने 221 ठिकानों से 129 तथा झालावाड़ पुलिस ने 270 जगहों पर दबिश में 226 बदमाशों को कुल कोटा रेंज में 997 जगह दबिश देकर 984 अभियुक्तों को पकड़ा गया।

 इन्हीं कार्रवाई के अंदर चूरू पुलिस द्वारा 300 पुलिसकर्मियों की 30 टीमें गठित की गई। 70 स्थानों पर दबिश मारकर 80 बदमाशों को गिरफ्तार कट 28 को डिटेन किया गया। इस कार्रवाई में एनडीपीएस फोर आर्म्स एक्ट के तहत 11 मुकदमे दर्ज कर 11 वाहन भी जब्त किए गए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"