मशरक शहर में शिवा स्पोर्ट्स एंड स्टार 99 का शुभारंभ


० संत कुमार गोस्वामी ० 
बिहार - मशरक (सारण) मशरक शहर के स्टेशन रोड पुराना माल गोदाम के सामने शिवा स्पोर्ट्स एंड स्टार 99 का शुभ उद्घाटन आचार्य सर्वानंद उपाध्याय, अमर बाबा सुशील ओझा के वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मुख्य अतिथि राम पूजन सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी चंपा देवी के द्वारा रिबन को काटते हुए किया गया। आपको बताते चलें कि स्पोर्ट्स के क्षेत्र में मशरक में यह पहला दुकान है । स्पोर्ट्स संबंधित खिलाड़ियों को खेल संबंधित सामान खरीदने के लिए पहले छपरा या अन्य शहरों में जाना पड़ता था, लेकिन इस दुकान के खुल जाने से खेल संबंधित ब्रांडेड सामान सभी खिलाड़ियों को एवं बच्चों को यहां उचित मूल्य पर मिल जाएगा। 

आपको बताते चलें कि यह दुकान शारीरिक शिक्षक व पत्रकार संजय कुमार सिंह की है,  शिवा स्पोर्ट्स के प्रोपराइटर हर्षवर्धन कुमार ने बताया कि हमारे यहां स्टार 99 में बच्चों के खेल संबंधित सामान से लेकर घरेलू उपयोग के लिए मुख्य समान है सिर्फ ₹99 में उपलब्ध है। शिवा स्पोर्ट्स कंपनी की खेल संबंधित सभी सामानों पर ऑफर के तहत प्रिंट से 20% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हर्षवर्धन को मारने दावा किया कि मेरे यहां पटना शहर से भी किफायती दर पर शिवा स्पोर्ट्स की समान उपलब्ध है। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से बनियापुर विधानसभा के राजद विधायक केदारनाथ सिंह, हार्डवेयर व्यवसाई बैजनाथ सिंह, 

अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रेम शंकर सिंह, प्राचार्य रामबाबू सिंह, अवकाश प्राप्त शिक्षक धीरेंद्र सिंह, मुखिया बच्चा लाल साह पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, आरा इंडिया के रीजनल अवकाश प्राप्त प्रबंधक शेषनाथ पांडेय मशरक प्रखंड पूर्व उपप्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, शशी सिंह के साथ-साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर