मधु विहार वार्ड के निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर: सोलंकी

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - दिल्ली सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर डाली गई सीवर सिस्टम अब मधु विहार के लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। पुरानी कहावत है जो हरेक जगह कही नहीं जाती कि पानी में छुपा के मल त्याग करोगे तो वह छिप नहीं सकता। वास्तव में मधु विहार में सीवर सिस्टम का यह हाल है कि करोड़ों रुपयों का टेंडर सीवर के लिए छोड़ा गया जिसमे अधिकारी कर्मचारी बिचौलिए ठेकेदारों ने बंदर बांट तो की पर सीवर कारगर हो उसका ध्यान नहीं दिया परिणाम स्वरूप अब गलियां सड़कें नालियां बनने के बावजूद सीवर ओवर फ्लो हो रहा है और निवासी पक्की गलियों में भी सीवर के गंदे पानी में तैरते नजर आ रहे है।
लोग परेशान होकर आरडब्ल्यूए से शिकायत करते है।आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी जल बोर्ड व डीएसआईआईडीसी के अफसर को बताते हैं, अफसर कर्मचारियों को भेजकर सीवर का पानी निकालने का प्रयास करते हैं पर सिल सिला बंद नही हो रहा है। द्वारका के नजदीक होने की वजह से यहां की कीमत भी लगभग द्वारका जितनी ही है तो लोगो को लगता है हमे लाखो रुपया खर्च करने से सारी मूलभूत सुविधाएं मिलेगी मगर इतना पैसा लगाने के बावजूद मधु विहार निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।

वही डीएसआईडीसी के अधिकारी और ठेकेदारों के मनमानी के कारण 6 महीने से अधिक समय से C-1 ब्लॉक, C ब्लॉक और A1 ब्लॉक (बुध बाजार रोड सरकारी स्कूल की पास की) सड़कें खुदी पड़ी हुईं है जिससे स्थानीय लोगो का जीना दुश्वार हो रखा है वही यह गलियां मैन रोड से कनेक्ट होने कारण आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है! इतनी परेशानियों का समाधान देने की जगह डीएसआईडीसी एवम ठेकेदारों के कान में जूं भी नहीं रेंग रही है।

आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी जिन्होंने लोगों को जनकपुरी या द्वारका जैसी कॉलोनी बनाकर देने की बात कही थी उन्हे भी सीवर ओवर फ्लो देख कर दिन में तारे नज़र आने लगे है। दस फीट की पतली गलियों में जहां लोग पक्की गली का ख्वाब देख रहे थे वहीं वह और उनके बच्चे इस पानी की वजह से मच्छरों द्वारा फैलने वाली महामारी का शिकार हो रहे है। जैसे जैसे गर्मी बड़ेगी महामारी का प्रकोप भी बढ़ता जाएगा

प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि इसका एक मात्र उपाय डीप सीवर सिस्टम है जो शुरू तो हुआ है लेकिन कब तक बन पाएगा कहना मुश्किल है। फिलहाल मधु विहार वासी संबंधित विभागों की तरफ उम्मीद लगाए बैठे है कि कब तक इस ओवर फ्लो से छुटकारा मिलेगी। आरडब्ल्यूए प्रधान रणबीर सोलंकी ने बताया कि लापरवाही का ये आलम है कि शुक्र बाजार रोड पर बिना पाइप लाइन डाले सड़क बना दी गई है। पूछे जाने पर बताया कि प्रधान जी फिर से टेंडर हो जाएगा, जो सरकारी राजस्व का नुकसान है।

भरत विहार रोड गली न 25, राजापुरी में नई बनी सीवर में लीकेज के कारण खाली प्लाटों में गंदा पानी भर गया है तथा मकानों के फाउंडेशन में यही पानी घुस रहा है जिससे खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है तथा समस्या बढ़ती जा रही है। मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ से मांग किया है कि तत्काल उचित कार्रवाई की जाए ताकि इन समस्याओं से यहां स्थानीय निवासियों को नारकीय जीवन जीने से छुटकारा मिल सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ