रॉयल्टी एन्ड ग्रोथ ऑफ फैशन इंडस्ट्री इन राजस्थान को लेकर आयोजित हुआ टॉक शो

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर। रॉयल्टी एन्ड ग्रोथ ऑफ फैशन इंडस्ट्री इन राजस्थान थीम को लेकर फ्यूजन ग्रुप एवं गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट के संयुक्त तत्वावधान में टॉक शो का आयोजन हुआ। मिस राजस्थान के 25 वें संस्करण के आयोजनों की श्रंखला में टॉक शो का आयोजन मानसरोवर स्थित तक्षिला बिजनेस स्कूल में किया गया जिसमें फैशन एवं फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ी सख्शियतों ने हिस्सा लिया। ऑर्गनाइजर योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की शो गठजोड़ फिल्म्स के साथ जुड़ के किया जा रहा है, जिसमें स्पीकर के रूप में फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल, मिस राजस्थान एवं मिस ग्रैंड इंडिया सिमरन शर्मा, सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर एवं फिल्ममेकर महावीर कुमार सोनी, 
बॉलीवुड डिजाइनर रोहित कामरा, मिस राजस्थान रनरअप 2019 एवं मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया 2021 मिताली कौर ने इस इंडस्ट्री की तेजी से होती ग्रोथ एवं महत्व पर अपनी बातें रखी। वहीं शो में प्रदेश में फैशन एवं फ़िल्म जगत में चल रही समस्याओं पर भी चर्चा हुई।शो में मॉडरेटर के रूप में फैशन जगत से अरशद हुसैन, मिस राजस्थान 2022 तरुशी राय, मिस राजस्थान रनरअप 2022 परिधि शर्मा, ने कार्यक्रम को गति प्रदान की।साथी आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि मिस राजस्थान के पहला ऑडिशन 14 मई को जयपुर स्थित ग्रैंड उनियारा में आयोजित किया जाएगा जिसमें राजस्थान भर से गर्ल्स जयपुर आके ऑडिशन दे सकेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"