अवधी फिल्म, गुंजा के गांव में ,,का मुहूर्त हुआ
० संत कुमार गोस्वामी ०
डी आर एस एण्ड गीतांजलि फिल्म प्रोडक्शन प्रा.ली.के बैनर तले बन रही अवधी फिल्म, गुंजा के गांव में,फिल्म का शुभ भव्य मुहूर्त आज़ मुगलसराय शहर मे स्थित स्प्रिंग स्काई होटल मे बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ । मुहूर्त स्थल पर उपस्थित प्रोडक्शन हाउस के संचालक ने कहा की अवधी भाषा में निर्मित होगी अवधि फिल्म" गुंजा के गांव में", निर्मात्री व निर्देशिका का कार्यभार गीतांजलि जी संभाल रही है और निर्देशन सलाहकार के रूप में दिलीप जान हैं और इस फिल्म में कथा सरोजनी का है और पटकथाव संवाद मोहन कुमार वर्मा के द्वारा किया जायेगा ।
गीत,योगेन्द्र दिवाना, मनोज कुमार (धाशू ) संगीत,आशीष शर्मा (सोनू) मारधाड़, श्रवण कुमार, छायांकन,जगविंदर सिंह हुंडल, प्रचारक, अमित तिवारी हैं इस फिल्म मे मुख्य हीरो की भूमिका मे सुपर स्टार हिरो प्रमोद प्रेमी यादव नजर आयेंगे और उनके साथ मुख्य अभिनेत्री की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चाकलेटी अभिनेत्री ऐश्वर्या झां इस फिल्म में लव रोमांस करतें दिखाई देंगी। और साथ में सेकेंड लीड हीरो के रूप में मृत्युंजय सिंह (अमित ठाकुर)अपनी अहम भूमिका को निभार रहे हैं जबकि मृत्युंजय सिंह अपनी कैरेक्टर को लेकर काफी उत्साहित और लग्नशील नज़र आ रहे हैं वही दूसरी तरफ
कहानी में धमाकेदार एंट्री खलनायकी का प्रचंड तांडव की शानदार प्रदर्शन खलनायक डी के कर रहे हैं इस फिल्म से पहले बड़े पैमाने की भोजपुरी फिल्म प्रेम की सौगंध मे मुख्य खलनायक की भूमिका में अपने आप को प्रदर्शित किये है ठीक वैसे ही खुबसूरत परिवारीक अनोखी कहानी पर आधारित बन रही अवधी फिल्म गुंजा के गांव में,भी खलनायक डी के,जी अपनी शानदार खलनायकी का प्रदर्शन करने जा रहे हैं । खलनायक डी के जी अभी तक कई सारी फिल्मो में अपनी अहम भूमिका की जादूगरी को दिखा चूके हैं। निर्मात्री व निर्देशिका गीतांजलि के द्वारा प्राप्त जानकारी मिली है कि मेरी निर्देशन मे यह पहली फिल्म है जो कि बहुत जल्द निर्माण होगी ।
मेरी पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं हैं जो लोग मेरे साथ जुड़कर काम करेगे और मेरी विश्वास अटल है ।
की यह फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और समाजिक स्तर पर नाम रोशन करेंगी। जैसे स्वयं निर्मात्री के रूप में अपनी डी आर एस, एण्ड गीतांजलि फिल्म प्रोडक्शन प्रा लि के बैनर तले निर्माणित भोजपुरी फिल्म प्रेम की सौगंध, बना चूकी हूं और आप सभी के सहयोग से आज़ मैं अवधी फिल्म ,गूंजा के गांव में,की भव्य शुभ मुहूर्त की हूं। और इस फिल्म की शूटिंग अती शीघ्र उत्तर प्रदेश के पावन धरती वाराणसी और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों व शहरो में की जायेगी ।
चयनित कलाकार --सुपर स्टार हिरो प्रमोद प्रेमी यादव, अभिनेत्री, ऐश्वर्या झां ,नवोदित हिरो मृत्युंजय सिंह (अमित ठाकुर) खलनायक,डी के जी झुगरू बाबा, शैलेश पाण्डेय,अभय प्रताप सिंह,बनारसी पाठक,सोनू विश्वकर्मा,आकाश पांचालक राधेश्याम वर्मा,व इत्यादि अन्य कलाकार है!
डी आर एस एण्ड गीतांजलि फिल्म प्रोडक्शन प्रा.ली.के बैनर तले बन रही अवधी फिल्म, गुंजा के गांव में,फिल्म का शुभ भव्य मुहूर्त आज़ मुगलसराय शहर मे स्थित स्प्रिंग स्काई होटल मे बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ । मुहूर्त स्थल पर उपस्थित प्रोडक्शन हाउस के संचालक ने कहा की अवधी भाषा में निर्मित होगी अवधि फिल्म" गुंजा के गांव में", निर्मात्री व निर्देशिका का कार्यभार गीतांजलि जी संभाल रही है और निर्देशन सलाहकार के रूप में दिलीप जान हैं और इस फिल्म में कथा सरोजनी का है और पटकथाव संवाद मोहन कुमार वर्मा के द्वारा किया जायेगा ।
गीत,योगेन्द्र दिवाना, मनोज कुमार (धाशू ) संगीत,आशीष शर्मा (सोनू) मारधाड़, श्रवण कुमार, छायांकन,जगविंदर सिंह हुंडल, प्रचारक, अमित तिवारी हैं इस फिल्म मे मुख्य हीरो की भूमिका मे सुपर स्टार हिरो प्रमोद प्रेमी यादव नजर आयेंगे और उनके साथ मुख्य अभिनेत्री की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चाकलेटी अभिनेत्री ऐश्वर्या झां इस फिल्म में लव रोमांस करतें दिखाई देंगी। और साथ में सेकेंड लीड हीरो के रूप में मृत्युंजय सिंह (अमित ठाकुर)अपनी अहम भूमिका को निभार रहे हैं जबकि मृत्युंजय सिंह अपनी कैरेक्टर को लेकर काफी उत्साहित और लग्नशील नज़र आ रहे हैं वही दूसरी तरफ
कहानी में धमाकेदार एंट्री खलनायकी का प्रचंड तांडव की शानदार प्रदर्शन खलनायक डी के कर रहे हैं इस फिल्म से पहले बड़े पैमाने की भोजपुरी फिल्म प्रेम की सौगंध मे मुख्य खलनायक की भूमिका में अपने आप को प्रदर्शित किये है ठीक वैसे ही खुबसूरत परिवारीक अनोखी कहानी पर आधारित बन रही अवधी फिल्म गुंजा के गांव में,भी खलनायक डी के,जी अपनी शानदार खलनायकी का प्रदर्शन करने जा रहे हैं । खलनायक डी के जी अभी तक कई सारी फिल्मो में अपनी अहम भूमिका की जादूगरी को दिखा चूके हैं। निर्मात्री व निर्देशिका गीतांजलि के द्वारा प्राप्त जानकारी मिली है कि मेरी निर्देशन मे यह पहली फिल्म है जो कि बहुत जल्द निर्माण होगी ।
मेरी पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं हैं जो लोग मेरे साथ जुड़कर काम करेगे और मेरी विश्वास अटल है ।
की यह फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और समाजिक स्तर पर नाम रोशन करेंगी। जैसे स्वयं निर्मात्री के रूप में अपनी डी आर एस, एण्ड गीतांजलि फिल्म प्रोडक्शन प्रा लि के बैनर तले निर्माणित भोजपुरी फिल्म प्रेम की सौगंध, बना चूकी हूं और आप सभी के सहयोग से आज़ मैं अवधी फिल्म ,गूंजा के गांव में,की भव्य शुभ मुहूर्त की हूं। और इस फिल्म की शूटिंग अती शीघ्र उत्तर प्रदेश के पावन धरती वाराणसी और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों व शहरो में की जायेगी ।
चयनित कलाकार --सुपर स्टार हिरो प्रमोद प्रेमी यादव, अभिनेत्री, ऐश्वर्या झां ,नवोदित हिरो मृत्युंजय सिंह (अमित ठाकुर) खलनायक,डी के जी झुगरू बाबा, शैलेश पाण्डेय,अभय प्रताप सिंह,बनारसी पाठक,सोनू विश्वकर्मा,आकाश पांचालक राधेश्याम वर्मा,व इत्यादि अन्य कलाकार है!
टिप्पणियाँ