महादेवी वर्मा सम्मान से सम्मानित हुए ज्ञानेन्द्र रावत
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - वरिष्ठ पत्रकार, लेखक,चर्चित पर्यावरणविद एवं राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र रावत को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के मल्टीपरपज सभागार में आयोजित समारोह में प्रख्यात कवयित्री एवं छायावाद की प्रमुख रचनाकार महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। रावत को यह सम्मान उनके द्वारा बीते दशकों में पर्यावरण संरक्षण हेतु दिये गये महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रख्यात अभिनेता,सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा, सिने जगत की जानी मानी हस्ती संदीप मारवाह , प्रख्यात वैज्ञानिक, इसरो के पूर्व निदेशक व एयरोस्पेस स्काईरूट के डायरेक्टर अभय कुमार, चित्रकार पद्मश्री सुभद्रा देवी, जीकेसी के ग्लोबल चेयरमैन राजीव रंजन प्रसाद तथा मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती रागिनी रंजन ने प्रदान किया।इस अवसर पर ग्रीन इंडिया फाउण्डेशन ट्रस्ट के चेयरमैन डा०जगदीश चौधरी, पर्यावरण मामलों के विशेषज्ञ प्रशांत सिन्हा, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आई पी एस आलोक राज, साहित्यकार डा० प्रियरंजन त्रिवेदी, कमल नारायण दास व सुश्री शेफालिका वर्मा, वैज्ञानिक डा०राकेश भटनागर, डा०मीरा श्रीवास्तव, कलाकार डा० अमिताभ कुमार, समाजसेवी कौशलेंद्र कुमार दास, लेखिका डा०शीला गौर, गायिका जुबिन सिन्हा, शिक्षाविद डा० महीप भटनागर,न्यायवविद पंकज करण आदि विभिन्न विधाओं की ख्यात प्राप्त स्त्रियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
टिप्पणियाँ