राहुल गाँधी की लोकसभा की सदस्यता को समाप्त करने का निर्णय देश के लोकतंत्र को कलंकित करने वाला
० संवाददाता द्वारा ०
जयपुर | भाजपा की केन्द्र सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति तथा विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने हेतु संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह किया गया।इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देशभर में सत्य की तथा लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रही है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी देश की जनता के मुद्दे केन्द्र सरकार के समक्ष उठा रहे हैं तथा देश के लोगों की आवाज बनकर केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी ने पूरे देश में कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकालकर केन्द्र सरकार के विरूद्ध बढ़ती मंहगाई, बढ़ती बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग, समाज में बढ़ते विखण्डन तथा अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे उठाये जिससे भाजपा की केन्द्र सरकार व्यथित है ।
जयपुर | भाजपा की केन्द्र सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति तथा विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने हेतु संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह किया गया।इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देशभर में सत्य की तथा लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रही है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी देश की जनता के मुद्दे केन्द्र सरकार के समक्ष उठा रहे हैं तथा देश के लोगों की आवाज बनकर केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी ने पूरे देश में कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकालकर केन्द्र सरकार के विरूद्ध बढ़ती मंहगाई, बढ़ती बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग, समाज में बढ़ते विखण्डन तथा अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे उठाये जिससे भाजपा की केन्द्र सरकार व्यथित है ।
उन्होंने कहा कि आम जनता के लिये उठाये मुद्दों पर बात करने की बजाए भाजपा की केन्द्र सरकार लगातार विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने हेतु संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर रही है । उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी संसद में अडानी के कम्पनियों में 20 हजार करोड़ रूपये के घोटाले तथा अडानी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रिश्ते पर प्रश्न पूछ रहे हैं, राहुल गाँधी ने प्रश्न किया है कि प्रधानमंत्री जब विदेश जाते हैं तो उस देश के महत्वपूर्ण ठेके अडानी को क्यों मिल जाते हैं, इन प्रश्नों से बचने के लिये अलोकतांत्रिक तरीके से राहुल गाँधी की लोकसभा से सदस्यता को समाप्त कर लोकतंत्र की हत्या करने का काम भाजपा की केन्द्र सरकार ने किया है।
उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी की लोकसभा की सदस्यता को समाप्त करने का निर्णय देश के लोकतंत्र को कलंकित करने वाला है। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी सत्य के लिये लड़ रहे हैं तथा उनकी यह लड़ाई निडरता के साथ जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब से सत्ता में आये हैं देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पं. जवाहरलाल नेहरू एवं कांग्रेस के अन्य नेताओं तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिये अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, किन्तु कांग्रेस ने कभी उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के अब तक के इतिहास में सबसे अकर्मण्य प्रधानमंत्री के रूप में जाने जायेंगे।
उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी के परिवार ने अपने खून से देश को सींचने व लोकतंत्र को बचाने का कार्य किया है तथा आज की परिस्थिति में उन पर आई विपदा के समय सभी कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता एकजुट होकर राहुल गाँधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सत्य की लड़ाई में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जो आज राहुल गाँधी की सत्य की लड़ाई में शामिल होगा वही कांग्रेस पार्टी में आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने हेतु कांग्रेस का संघर्ष अभी प्रारम्भ हुआ, सभी कांग्रेसजन लोकतंत्र की रक्षा हेतु संघर्ष करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी को ईलाज के लिये विदेश भेजने का कार्य कांग्रेस सरकार ने किया था
किन्तु आज भाजपा की सरकार में राहुल गाँधी को बोलने तक नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एवं कार्यकर्ता गाँव-गाँव, ढाणी-ढाणी जाकर केन्द्र सरकार की फासीवादी नीतियों तथा अलोकतांत्रिक निर्णयों से जनता को अवगत करवायेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता जनता के बीच रहकर संघर्ष करते हुये केन्द्र से फासीवादी मोदी सरकार की 2024 में विदाई सुनिश्चित करेंगे।
टिप्पणियाँ