राजस्थान प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर। राजस्थान प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक 15 मार्च, 2023 को प्रात: 11.00 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गाँधी भवन, स्टेशन रोड़, जयपुर के इन्दिरा गाँधी सभागार में आहूत की गई है।  जानकारी देते हुए राजस्थान प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकरलाल मीणा ने बताया कि बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से उदयपुर नव संकल्प शिविर में लिए गए 

संकल्पों के अन्तर्गत पार्टी स्तर पर चलाये जाने वाले एलडीएम प्रोग्राम (लीडरशिप डवलपमेंट मिशन) द्वारा अनुसूचित जनजाति की लोकसभा एवं विधानसभा सीटों के संबंध में चर्चा तथा प्रदेश आदिवासी कांग्रेस में नियुक्त किए गए प्रदेश कॉर्डिनेटर एवं 3 प्रदेश उपाध्यक्षों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक को आदिवासी कांग्रेस के अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर पी.डी. मीणा, प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के नेतागणों सहित प्रदेश कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेतागण सम्बोधित करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"