भ्रष्टाचार की जड़ को हर हाल में ख़त्म करना होगा : मुनव्वर खान

० इरफ़ान राही ० 
पंजाब, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पंजाब) के स्टेट इंचार्ज मुनव्वर खान ने नेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल जस्टिस फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ उप संपादक मौलाना अनवर अमृतसरी से विशेष मुलाकात के दौरान जहां पंजाब एवं देश के सामाजिक राजनीतिक समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की वहीं उन्होंने करनाल में फाउंडेशन डे पर भी चर्चा की। 

वही मौलाना अनवर अमृतसरी ने स्टेट इंचार्ज मुनव्वर खान एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया पंजाब को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। मुनव्वर खान ने मौलाना अनवर अमृतसरी अध्यक्ष हुमन राइट्स सोशल जस्टिस फ्रंट से बात करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत मजबूत है और इसे हर हाल में हमें खत्म करना होगा और यह सिर्फ जागरूकता लाकर ही खत्म या कम किया जा सकता है इस अवसर पर उनके साथ अफ्फान, आशिक खान, व मुबारिक चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर