जयपुर में जी 20 टूरिज्म एक्सपो और जीआईटीबी का उद्घाटन
जयपुर। जयपुर में पर्यटन से संबंधित दो बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। पहला एक दिवसीय जी-20 टूरिज्म एक्सपो का आयोजन होगा। वहीं शाम को 12वें संस्करण का उद्घाटन जयमहल पैलेस में होगा। इस बीच फॉरेन टूर ऑपरेटर्स और जी-20 देशों के प्रतिनिधि पैलेस ऑन व्हील्स से जयपुर में गांधी नगर स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर राजस्थान टूरिज्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरटीडीसी) के चेयरमैन, धर्मेंद्र सिंह राठौड़ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मेहमानों के लिए रेलवे स्टेशन पर लोक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ।
जी-20 टूरिज्म एक्सपो के दौरान सेशंस और पैनल डिस्कशन्स का आयोजन होगा। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे। इस आयोजन में जी-20 देशों के प्रतिनिधि सहित फॉरन टूर ऑपरेटर्स शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त सचिव, पर्यटन, भारत सरकार, अरविंद सिंह; प्रमुख सचिव, पर्यटन, राजस्थान सरकार, श्रीमती गायत्री राठौड़; फिक्की टूरिज्म एंड कल्चरल कमेटी के चेयरपर्सन, दीपक देवा सहित अन्य गणमान्य लोग उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। उद्घाटन सत्र के बाद दो अन्य सेशंस होंगे- जिसमें पहला सेशन "रोल ऑफ टूरिज्म टूवर्ड्स वन वर्ल्ड, सस्टेनेबिलिटी एंड इन्क्लूसिव ग्रोथ" विषय पर होगा,
जी-20 टूरिज्म एक्सपो के दौरान सेशंस और पैनल डिस्कशन्स का आयोजन होगा। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे। इस आयोजन में जी-20 देशों के प्रतिनिधि सहित फॉरन टूर ऑपरेटर्स शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त सचिव, पर्यटन, भारत सरकार, अरविंद सिंह; प्रमुख सचिव, पर्यटन, राजस्थान सरकार, श्रीमती गायत्री राठौड़; फिक्की टूरिज्म एंड कल्चरल कमेटी के चेयरपर्सन, दीपक देवा सहित अन्य गणमान्य लोग उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। उद्घाटन सत्र के बाद दो अन्य सेशंस होंगे- जिसमें पहला सेशन "रोल ऑफ टूरिज्म टूवर्ड्स वन वर्ल्ड, सस्टेनेबिलिटी एंड इन्क्लूसिव ग्रोथ" विषय पर होगा,
जिसकी अध्यक्षता संयुक्त सचिव, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, एम.आर सिनरेम करेंगे। वहीं दूसरा सेशन "डेवलपिंग टूरिज्म इकोनॉमी बाय डेस्टिनेशन मैनेजमेंट एंड एम्पावर्ड एमएसएमई" विषय पर होगा, जिसकी अध्यक्षता महानिदेशक, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, सुश्री मनीषा सक्सेना करेंगी। जयमहल पैलेस में द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार के उद्घाटन के अवसर पर पर्यटन मंत्री, राजस्थान सरकार, विश्वेंद्र सिंह; पर्यटन राज्य मंत्री, राजस्थान सरकार, मुरारी लाल मीणा; सचिव, पर्यटन, भारत सरकार, अरविंद सिंह; राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा; चेयरमैन, आरटीडीसी, धर्मेंद्र सिंह राठौड़; पूर्व प्रेसिडेंट, फिक्की, डॉ. ज्योत्सना सूरी; महासचिव, फिक्की, शैलेष पाठक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
इस व्यापक आयोजन में 56 देशों से 283 प्रमुख इनबाउंड फॉरेन टूर ऑपरेटर्स (एफटीओ) फॉरेन बॉयर्स के रूप में हिस्सा लेंगे। मार्ट के दौरान प्रमुख होटल चेन, लक्जरी रिसॉर्ट्, हेरिटेज होटल एवं स्पा के साथ-साथ हैल्थ केयर संस्थानों, निवेशकों, वित्तीय संस्थानों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस, क्रूज लाइनर्स , सड़क परिवहन संगठनों और स्टेट टूरिज्म बोर्ड्स द्वारा अपने पर्यटन उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा इंटरनेशनल मार्ट के इस विशाल बाजार में 300 बूथ्स पर लगभग 290 भारतीय एग्जीबिटर्स द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। 24 एवं 25 अप्रैल को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में दो दिन 11,000 पूर्व-निर्धारित, संरचित बी2बी बैठक होंगी।
इसके अतिरिक्त, द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार 2023 (जीआईटीबी) के संयोजन में गोल्फ टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जी 20 टूरिज्म एक्सपो गोल्फ इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। गुलाबी नगरी के रामबाग गोल्फ कोर्स में 24 अप्रैल की सुबह 50 से अधिक गोल्फर्स खेलेंगे। प्रतिभागियों में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, डिप्लोमेट्स, इंडस्ट्री लीडर्स और महिला गोल्फर्स शामिल होंगी।
इस व्यापक आयोजन में 56 देशों से 283 प्रमुख इनबाउंड फॉरेन टूर ऑपरेटर्स (एफटीओ) फॉरेन बॉयर्स के रूप में हिस्सा लेंगे। मार्ट के दौरान प्रमुख होटल चेन, लक्जरी रिसॉर्ट्, हेरिटेज होटल एवं स्पा के साथ-साथ हैल्थ केयर संस्थानों, निवेशकों, वित्तीय संस्थानों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस, क्रूज लाइनर्स , सड़क परिवहन संगठनों और स्टेट टूरिज्म बोर्ड्स द्वारा अपने पर्यटन उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा इंटरनेशनल मार्ट के इस विशाल बाजार में 300 बूथ्स पर लगभग 290 भारतीय एग्जीबिटर्स द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। 24 एवं 25 अप्रैल को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में दो दिन 11,000 पूर्व-निर्धारित, संरचित बी2बी बैठक होंगी।
इसके अतिरिक्त, द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार 2023 (जीआईटीबी) के संयोजन में गोल्फ टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जी 20 टूरिज्म एक्सपो गोल्फ इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। गुलाबी नगरी के रामबाग गोल्फ कोर्स में 24 अप्रैल की सुबह 50 से अधिक गोल्फर्स खेलेंगे। प्रतिभागियों में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, डिप्लोमेट्स, इंडस्ट्री लीडर्स और महिला गोल्फर्स शामिल होंगी।
जीआईटीबी का आयोजन पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार; पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन को होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर), इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और क्षेत्रीय एसोसिशंस का सहयोग प्राप्त है।
टिप्पणियाँ