24 अप्रेल से शुरू होंगे प्रशासन शहरों के संग अभियान व महंगाई राहत शिविर

० आशा पटेल ० 
जयपुर-24 अप्रेल से शुरू हो रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के तहत वार्ड वार 2 दिवसीय प्रशासन शहरों के संग अभियान व महंगाई राहत शिविर साथ-साथ एक ही स्थान पर आयोजित किये जायेगें। ग्रेटर आयुक्त महेन्द्र सोनी ने सभी जोन उपायुक्तों, मुख्यालय उपायुक्तों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

 सोनी ने कैम्प की तैयारियों के सम्बन्ध में जोन उपायुक्तों से एक-एक कर विस्तृत चर्चा की तथा कैम्प के आयोजन के सम्बन्ध में आवष्यक सभी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित तरीके से करने तथा कैम्प का मिशन मोड में प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये।

प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के साथ-साथ प्रत्येक वार्ड में महंगाई राहत कैम्पों की कैनोपी भी अलग से रहेगी। सोनी ने कहा कि शिविर में आने वाले आमजन की समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया जाये तथा गर्मी के मौसम को देखते हुए कूलर, टैन्ट, पेयजल आदि की व्यवस्था की जाये जिससे कोई आमजन को परेशानी न हो!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"