दिल्ली में मनाया 49वां सैफ़ी डे : समाजसेवी और पत्रकार हुए सम्मानित
० इरफ़ान राही ०
नयी दिल्ली - भारतीय सैफ़ी डे कमेटी द्वारा दिल्ली के मुस्तफाबाद में 49वां सैफ़ी डे मनाया गया । जिसमें दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग शामिल हुए ।इस कार्यक्रम की सरपरस्ती मास्टर अलीशेर सैफ़ी ने तो सदारत हाजी अमीरुद्दीन सैफ़ी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बी एस एफ के पूर्व डीआईजी वाजिद अली सैफ़ी मौजूद रहे तो निज़ामत इरफ़ान राही सैदपुरी सैफ़ी व कन्वीनर प्रधान कल्लू खान सैफी रहे। इस अवसर पर सैफी समाज का सर्वोच्च सम्मान सैफ़ी अवार्ड सैफ़ी अमीर अहमद को दिया गया तो विशिष्ट सैफ़ी अवार्ड सोशल वर्कर सोफिया एनजीओ के डायरेक्टर सुहैल सैफ़ी को और सैफ़ी क़लमकार फ़रोग़ ए उर्दू अदब के लिए डाक्टर हबीब सैफी को दिया विशिष्ट अतिथियों के रूप में मुस्तफाबाद की निगम पार्षद श्रीमती हज्जन सबीला सैफी के शौहर व समाजसेवी हाजी खुशनूद सैफी, आम आदमी पार्टी नेता मास्टर शेर मोहम्मद सैफी, हाजी ज़ाकिर सैफ़ी जेके टाईल्स, हाजी केके नफीस, चेयरमैन अनवार सैफी, डा इलियास सैफ़ी, प्रोफेसर जमील अहमद सैफी, शहाबुद्दीन सैफ़ी,एस पैलेस के ग्यासुद्दीन सैफ़ी,अनवार सैफी हापुड़,इक़रार सैफ़ी हिंडन विहार, एडवोकेट फुर्कान सैफी मुरादाबाद, आदिल सैफी मुरादाबाद, पानीपत से फ़ईमुद्दीन सैफ़ी , डॉक्टर नवाब सैफ़ी अतराड़ा,सेठ मेहरुद्दीन ताज पुर, उत्तम नगर से इकरामुद्दीन सैफ़ी,आसिफ़ सैफ़ी धामपुर, दुबई से सैफ़ी अमीर अहमद की बेटियां अलमास शाहिद दुबई से, आसमां अमीर रियाद सऊदी अरब व अतीबा नावेद सहित देश विदेश से लोग मौजूद रहे। इस मौक़े पर हकीम मुर्तजा साहब ने नात शरीफ और मुफ़्ती इफ़्तेख़ार साहब ने बुजुर्गों के लिए दुआ ए मग़फ़िरत व सबके लिए दुआ कराई।सैफ़ी ऐज़ाज़ 2023 दिल्ली सरकार में उर्स कमेटी के सदस्य फ़ईमुद्दीन सैफ़ी, शिक्षा के लिए जदीद फाउंडेशन ट्रस्ट के मजीदिया स्कूल के डायरेक्टर सफ़दर रियाज़ , खेल में बेस्ट मारशल आर्ट शेन कुंग फु एसोसिएशन के डायरेक्टर व कोच शाहनवाज़ सैफ़ी , फ़रोग़ ए उर्दू ज़बान के लिए ऐम इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर असद ख़ान, फ़रोग़ ए उर्दू रिसाला के लिए 1905 से निरंतर प्रकाशित होने वाली पत्रिका रहनुमा ए तालीम जदीद के मैनेजिंग एडिटर अबु नौमान, पुलिस सेवा के लिए ज्योति नगर थाने में सब इंस्पेक्टर सरताज सैफ़ी, मेडिकल सेवा के लिए बुराड़ी अस्पताल में एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के ख़ुर्शीद आलम सैफ़ी,फ़रोग़ ए दीने इस्लाम के लिए हाजी एम वकील सैफ़ी को मरणोपरांत उनके पुत्र क़मर आलम सैफ़ी को, हिंदी पत्रकारिता में दैनिक निष्पक्ष पोस्ट के संपादक मो मुस्लिम सैफ़ी,डिज़िटल मीडिया के लिए यूनुस सैफ़ी, शमशाद सैफ़ी, सोशल वर्किंग के लिए जहांआरा सैफ़ी, डी एल एड के लिए मो फ़ैज़ सैफ़ी,चिल्ड्रन चैम्पियन के लिए मास्टर शादाब सैफ़ी, एल्डर एक्टिविस्ट के लिए सक्रिय हाजी मो मुस्तफा सैफ़ी,बेस्ट मैसेजेज़ ऑफ़ व्हाट्सएप के लिए मो ज़ाकिर सैफ़ी जेके टाईल्स वाले, सोशल एक्टिविस्ट शाहरुख सैफ़ी प्रिंस, मुस्तफाबाद के ज़ियाउद्दीन सैफ़ी को समाज सेवा के लिए, मेरठ के हाजी हशमुद्दीन सैफ़ी को सैफ़ी ऐज़ाज़ दिये गए। इस मौक़े पर मेरठ, नांगलोई व मुस्तफाबाद, नार्थ घौंडा ज़करिया मस्जिद, दिल्ली के 12 हाफ़िज़ों को इनाम ओ इकराम व ऐज़ाज़ से नवाज़ा, स्कूल में अच्छे नम्बर लाने वाले होनहार बच्चों को सैफी मैडल पहना कर हौसला अफ़ज़ाई की , हाजी एम वकील सैफ़ी की किताब इस्लाम की तस्वीर का रस्मे इजरा किया गया ।
नयी दिल्ली - भारतीय सैफ़ी डे कमेटी द्वारा दिल्ली के मुस्तफाबाद में 49वां सैफ़ी डे मनाया गया । जिसमें दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग शामिल हुए ।इस कार्यक्रम की सरपरस्ती मास्टर अलीशेर सैफ़ी ने तो सदारत हाजी अमीरुद्दीन सैफ़ी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बी एस एफ के पूर्व डीआईजी वाजिद अली सैफ़ी मौजूद रहे तो निज़ामत इरफ़ान राही सैदपुरी सैफ़ी व कन्वीनर प्रधान कल्लू खान सैफी रहे। इस अवसर पर सैफी समाज का सर्वोच्च सम्मान सैफ़ी अवार्ड सैफ़ी अमीर अहमद को दिया गया तो विशिष्ट सैफ़ी अवार्ड सोशल वर्कर सोफिया एनजीओ के डायरेक्टर सुहैल सैफ़ी को और सैफ़ी क़लमकार फ़रोग़ ए उर्दू अदब के लिए डाक्टर हबीब सैफी को दिया विशिष्ट अतिथियों के रूप में मुस्तफाबाद की निगम पार्षद श्रीमती हज्जन सबीला सैफी के शौहर व समाजसेवी हाजी खुशनूद सैफी, आम आदमी पार्टी नेता मास्टर शेर मोहम्मद सैफी, हाजी ज़ाकिर सैफ़ी जेके टाईल्स, हाजी केके नफीस, चेयरमैन अनवार सैफी, डा इलियास सैफ़ी, प्रोफेसर जमील अहमद सैफी, शहाबुद्दीन सैफ़ी,एस पैलेस के ग्यासुद्दीन सैफ़ी,अनवार सैफी हापुड़,इक़रार सैफ़ी हिंडन विहार, एडवोकेट फुर्कान सैफी मुरादाबाद, आदिल सैफी मुरादाबाद, पानीपत से फ़ईमुद्दीन सैफ़ी , डॉक्टर नवाब सैफ़ी अतराड़ा,सेठ मेहरुद्दीन ताज पुर, उत्तम नगर से इकरामुद्दीन सैफ़ी,आसिफ़ सैफ़ी धामपुर, दुबई से सैफ़ी अमीर अहमद की बेटियां अलमास शाहिद दुबई से, आसमां अमीर रियाद सऊदी अरब व अतीबा नावेद सहित देश विदेश से लोग मौजूद रहे। इस मौक़े पर हकीम मुर्तजा साहब ने नात शरीफ और मुफ़्ती इफ़्तेख़ार साहब ने बुजुर्गों के लिए दुआ ए मग़फ़िरत व सबके लिए दुआ कराई।सैफ़ी ऐज़ाज़ 2023 दिल्ली सरकार में उर्स कमेटी के सदस्य फ़ईमुद्दीन सैफ़ी, शिक्षा के लिए जदीद फाउंडेशन ट्रस्ट के मजीदिया स्कूल के डायरेक्टर सफ़दर रियाज़ , खेल में बेस्ट मारशल आर्ट शेन कुंग फु एसोसिएशन के डायरेक्टर व कोच शाहनवाज़ सैफ़ी , फ़रोग़ ए उर्दू ज़बान के लिए ऐम इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर असद ख़ान, फ़रोग़ ए उर्दू रिसाला के लिए 1905 से निरंतर प्रकाशित होने वाली पत्रिका रहनुमा ए तालीम जदीद के मैनेजिंग एडिटर अबु नौमान, पुलिस सेवा के लिए ज्योति नगर थाने में सब इंस्पेक्टर सरताज सैफ़ी, मेडिकल सेवा के लिए बुराड़ी अस्पताल में एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के ख़ुर्शीद आलम सैफ़ी,फ़रोग़ ए दीने इस्लाम के लिए हाजी एम वकील सैफ़ी को मरणोपरांत उनके पुत्र क़मर आलम सैफ़ी को, हिंदी पत्रकारिता में दैनिक निष्पक्ष पोस्ट के संपादक मो मुस्लिम सैफ़ी,डिज़िटल मीडिया के लिए यूनुस सैफ़ी, शमशाद सैफ़ी, सोशल वर्किंग के लिए जहांआरा सैफ़ी, डी एल एड के लिए मो फ़ैज़ सैफ़ी,चिल्ड्रन चैम्पियन के लिए मास्टर शादाब सैफ़ी, एल्डर एक्टिविस्ट के लिए सक्रिय हाजी मो मुस्तफा सैफ़ी,बेस्ट मैसेजेज़ ऑफ़ व्हाट्सएप के लिए मो ज़ाकिर सैफ़ी जेके टाईल्स वाले, सोशल एक्टिविस्ट शाहरुख सैफ़ी प्रिंस, मुस्तफाबाद के ज़ियाउद्दीन सैफ़ी को समाज सेवा के लिए, मेरठ के हाजी हशमुद्दीन सैफ़ी को सैफ़ी ऐज़ाज़ दिये गए। इस मौक़े पर मेरठ, नांगलोई व मुस्तफाबाद, नार्थ घौंडा ज़करिया मस्जिद, दिल्ली के 12 हाफ़िज़ों को इनाम ओ इकराम व ऐज़ाज़ से नवाज़ा, स्कूल में अच्छे नम्बर लाने वाले होनहार बच्चों को सैफी मैडल पहना कर हौसला अफ़ज़ाई की , हाजी एम वकील सैफ़ी की किताब इस्लाम की तस्वीर का रस्मे इजरा किया गया ।
प्रोग्राम को सफल बनाने में नेता शम्सुद्दीन सैफी, एडवोकेट सलीम सैफी, एडवोकेट सर्फुद्दईन सैफ, एडवोकेट ज़ुबैर सैफ़ी, डॉक्टर फुरकान सोफिया डाइग्नोसिस,सरफराज सैफी, डाक्टर दिलशाद,नवीन खान, इमरान सैफ़ी पानीपत,अज़ीज़ु्र्रहमान सैफ़ी बोतल वाले, मेरठ से राजू गादरे, हाजी एम के सैफी यमुना विहार, जमील सैफी, हाजी निज़ाम सैफी,मज़हर सैफ़ी, हाजी जब्बार, हाजी अब्बास मुस्तफाबाद, मुस्तकीम सैफी, मास्टर बशारत सैफ़ी,नूर मोहम्मद सैफ़ी मीर विहार,सैयद जमालुद्दीन डीडीए ऑफिसर, शाहिद सैफी , गुल मोहम्मद सैफी, शान मोहम्मद सैफी घौंडा , मोहम्मद ज़फ़र सैफी, नेता जी कमरुद्दीन सैफी भारतीय सैफी समाज, फ़ईमुद्दीन सैफ़ी सैदपुर वाले, इरफ़ान सैफी आम आदमी पार्टी मुस्तफाबाद , आक़िब सैफ़ी , सादिक़ सैफ़ी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा, अंत मे नेता ग्यासुद्दीन सैफ़ी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
टिप्पणियाँ