राजस्थान से 80,000 करोड़ रुपयों का रिकॉर्ड स्तर पर निर्यात हुआ-राजीव अर

० आशा पटेल ० 
जयपुर : ‘एक्सपोर्ट ग्रोथ एवं फ्यूचर स्ट्रेटजी ऑफ राजस्थान‘ पर चर्चा करने के लिए जयपुर में राज्य के प्रमुख औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संगठन और उद्योगपति एक जुट हुए। राजस्थान सरकार के राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) द्वारा आयोजित इस बैठक में आरईपीसी एवं राजसीको के चेयरमैन राजीव अरोड़ा के अतिरिक्त वाईस-चेयरमैन आरईपीसी महावीर प्रताप शर्मा, चेयरमैन रबरबोर्ड, डाॅ सावर धाननिया, बीआईपी आयुक्त, ओम कसेरा; उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त, महेन्द्र पारख, आयुक्त राजस्थान फाउंडेशन  धीरज श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक आरएसआईसी डाॅ मनीशा अरोड़ा भी उपस्थित थे।
आरईपीसी एवं राजसीको के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने बताया कि यह बेहद प्रसन्नता की बात है कि वर्ष 2022-2023 में राजस्थान से निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। ऐसा अनुमान है कि इस दौरान राजस्थान से लगभग 80,000 करोड़ रुपयों का रिकॉर्ड स्तर पर निर्यात हुआ है। राजस्थान में निर्यात क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य से निर्यात संभावनाओं पर मंथन करने और वृद्धि करने को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा मार्केटिंग करने के उद्देश्य से जयपुर एवं विदेश में जैसे माॅरीशस में एग्जीबिशंस आयोजित करने के लिए एक्सपोर्टस् से विचार विमर्श किया गया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य के प्रमुख औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संगठनों जैसे फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की), काॅन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई), सीतापुरा स्पेशल इकोनाॅमिक जोन (सीतापुरा सेज), महेन्द्रा वल्र्ड सिटी सेज, एसोचेम, पीएचडीसीसीआई, फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी), फेडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्टर्स (फोरे), राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आरसीसीआई), फेडरेशन ऑफ राजस्थान हैण्डीक्राॅफ्ट एक्सपोर्टर्स (फोरहेक्स); राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स एसोसियेशन (आरटीएमए), आदि के अध्यक्ष, सदस्य एवं उद्योगपतियों ने भाग लिया और राजस्थान से निर्यात में वृद्धि करने के लिए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ