सचिन के अनशन में जुटी भारी भीड़ सैकड़ों कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता बैठे अनशन पर

० आशा पटेल ० 
जयपुर .सचिन पायलट का अनशन शहीद स्थल पर अनशन शुरू हो गया। सचिन पायलट मौन धारण कर धरने पर बैठ गए हैं। धरना स्थल पर सचिन पायलट ने महात्मा गांधी और ज्योतिबा फूले की तस्वीर लगाई है। धरना स्थल पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की भी फोटो नहीं लगाई है इसको लेकर चर्चा जोरों पर है कि आखिर क्या कुछ होने वाला है।

धरना स्थल पर देशभक्ति के गीत गाए जा रहे हैं और सचिन पायलट के समर्थन में नारे लग रहे हैं। धरने पर जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सुरेश चौधरी, पूर्व प्रदेश सचिव सुरेश मिश्रा, अजमेर से महेंद्र सिंह रलावता सहित सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता बैठे हुए हैं। पहले माना जा रहा था कि प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा जयपुर पहुंचने वाले हैं लेकिन अब उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया है। 

एमआई रोड स्थित शहीद स्मारक पर सुबह 11:00 बजे से पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अनशन पर बैठे, मामला है पिछली वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ गहलोत सरकार द्वारा कार्यवाही नहीं की जाने को लेकर सुबह से ही उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं का मजमा शहीद स्मारक पर नजर आया और लगातार रेला दर रेला दिखाई दिया. लोगों का रेला शहीद स्मारक पर अभी तक पहुँच रहा है प्रदेश भर से उनके समर्थक और कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. सचिन पायलट शाम को 4:00 बजे तक बैठेंगे हजारों की तादाद में शहीद स्मारक पर सचिन पायलट के जिंदाबाद के नारे लगाते हुए लोग नजर आ रहे .

इधर, पायलट के अनशन शुरू होने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक वीडियो मैसेज जारी कर एक बार फिर मिशन 2030 की बात दोहराई। उन्होंने कहा- मैंने तय किया है कि 2030 तक राजस्थान को देश का नंबर वन राज्य बनाना है। पायलट के अनशन के बीच मिशन 2030 की बात दोहराने के भी सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने कहा है की यह एक्शन पार्टी में रह कर उठाना शोभा नहीं देता ,इस मुद्दे को पार्टी के मंच पर ही उठाना चाहिए था .

कांग्रेस, राहुल-सोनिया पोस्टर से गायबधरनास्थल पर लगे पोस्टर में राहुल-सोनिया का फोटो नहीं है। ना ही कांग्रेस का सिंबल है। केवल महात्मा गांधी और ज्योति बा फुले की फोटो लगाई गई है। शहीद स्मारक पर सुबह ही पायलट के समर्थक पहुंच गए थे।पायलट के अनशन में महिला समर्थक भी पहुंचींं।राजस्थान के दस से ज्यादा जिलों में पायलट का असर है। आयोजकों का दावा है कि करीब 25 हजार समर्थक पहुंचें हैं ।भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी सचिन पायलट के अनशन में शामिल हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ