फोर्टी के प्रतिनिधि मंडल ने किया चार जिलों का दौरा
० आशा पटेल ०
जयपुर - फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी ) ने अपनी जिला इकाइयों को मजबूत करने का अभियान चलाया है। इसके तहत अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में केंद्रीय इकाई का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के दौरे पर रहा। इसमें ब्रांच कमेटी के चेयरमैन प्रवीण सुथार, फोर्टी वुमन विंग की वाइस प्रेसिडेंट नीलम मित्तल, इंटरनेशनल मार्केट कमेटी के चेयरमैन श्रणिक चोपड़ा शामिल थे। राजसमंद में फोर्टी ब्रांच की जिम्मेदारी अध्यक्ष रवि शर्मा और सचिव वीरेंद्र मेड़तिया को सौंपी गई। इसके साथ उदयपुर में फोर्टी जिला अध्यक्ष निशांत शर्मा और सचिव विपुल अग्रवाल, चित्तौड़ में डॉ सुशील मेहता, भीलवाड़ा में शक्ति सिंह चुंडावत की अगुवाई में फोर्टी की केंद्रीय इकाई का अभिनंदन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने सभी जिलों के उद्योगपतियों और व्यापारियों को 5 से 7 जुलाई तक केन्या की राजधानी नैरोबी में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से फोर्टी की ओर से लगाई जाने वाली एग्जीबिशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस एग्जीबिशन के माध्यम से राजस्थान के औद्योगिक उत्पादों के लिए अफ्रीकी देशों में नए बाजार उपलब्ध कराए जाएंगे।
टिप्पणियाँ