एसबीआई बैंक द्वारा हज यात्रियों को करवाए जाएंगे रियाल उपलब्ध-हज कमेटी अध्यक्ष
० आशा पटेल ०
जयपुर। हज यात्रियों को रियाल उपलब्ध करवाए जाने के संबंध में हज कमेटी अध्यक्ष अमीन कागजी, अधिशाषी अधिकारी डा॰ महमूद अली खान व अन्य अधिकारियों ने एसबीआई बैंक के अधिकारियों के साथ चर्चा की। हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई के निर्देशानुसार एसबीआई बैंक द्वारा हज यात्रा-2023 के चयनित हज यात्रियों को रियाल उपलब्ध करवाई जानी है।
एसबीआई बैंक अधिकारियों ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण स्थल पर अथवा एसबीआई ब्रांच में हाजी द्वारा अपने पासपोर्ट, वीजा अथवा कवर जारी पत्र एवं पेनकार्ड की फोटो प्रति प्रस्तुत करने पर ही नियमानुसार रियाल उपलब्ध कराये जा सकेंगे। रियाल प्राप्त करने के लिये सभी हाजियों के पास पेनकार्ड होना अनिवार्य है यदि किसी हाजी के पास पेनकार्ड नहीं है तो वह ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर अपना पेनकार्ड अनिवार्य रूप से बनवा ले। पेनकार्ड के अभाव में रियाल उपलब्ध कराया जाना संभव नहीं है।
जयपुर। हज यात्रियों को रियाल उपलब्ध करवाए जाने के संबंध में हज कमेटी अध्यक्ष अमीन कागजी, अधिशाषी अधिकारी डा॰ महमूद अली खान व अन्य अधिकारियों ने एसबीआई बैंक के अधिकारियों के साथ चर्चा की। हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई के निर्देशानुसार एसबीआई बैंक द्वारा हज यात्रा-2023 के चयनित हज यात्रियों को रियाल उपलब्ध करवाई जानी है।
एसबीआई बैंक अधिकारियों ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण स्थल पर अथवा एसबीआई ब्रांच में हाजी द्वारा अपने पासपोर्ट, वीजा अथवा कवर जारी पत्र एवं पेनकार्ड की फोटो प्रति प्रस्तुत करने पर ही नियमानुसार रियाल उपलब्ध कराये जा सकेंगे। रियाल प्राप्त करने के लिये सभी हाजियों के पास पेनकार्ड होना अनिवार्य है यदि किसी हाजी के पास पेनकार्ड नहीं है तो वह ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर अपना पेनकार्ड अनिवार्य रूप से बनवा ले। पेनकार्ड के अभाव में रियाल उपलब्ध कराया जाना संभव नहीं है।
टिप्पणियाँ