राजस्थानी गायन-वादन और नृत्य का लुत्फ लेकर विदा हुए विदेशी
० आशा पटेल ०
जयपुर, जीआईटीबी के बारहवें संस्करण के अवसर पर फॉरेन टूअर आपरेटर्स के लिए हवामहल के सामने जयपुर बॉय नाइट का आयोजन किया गया। जयपुर बॉय नाइट का आनंद फॉरेन टूअर ऑपरेटर्स के साथ साथ जयपुर की जनता ने भी उठाया। जनता और विदेशी पावणे राजस्थानी लोकनृत्य, वाद्य और गीतों पर थिरकते रहे। जयपुर बॉय नाइट की विशेषता रही कि फॉरेन टूअर आपरेटर्स को एक घंटे की प्रस्तुति में लोक कलाकारों द्वारा पूरे राजस्थान के गायन, वादन और नृत्यों की झलक दिखाई गईइस अवसर पर पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ.रश्मि शर्मा, संयुक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक पुनीता सिंह समेत कई आला अधिकारी उपस्थित थे। पर्यटन विभाग के उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार जयपुर बॉय नाइट का आयोजन फॉरेन टूआर आपरेटर्स को जयपुर की ह्रदय स्थली हवा महल पर जयपुर में रात्रिकालीन पर्यटन और नाइट लाइफ को जीवन्त करके दिखाना था। फॉरेन टूअर आपरेटर्स ने भी इस आयोजन का भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम की शुरूआत लंगा-मांगणियार बाड़मेर के कलाकार पेपे खान व साथियों की प्रस्तुति से हुई तो समापन भरतपुर के अशोक शर्मा व साथी कलाकारों के मयूर नृत्य से हुई। मांगणियार गायन बाड़मेर के पेपे खान व समूह, किशनगढ़ अजमेर की अंजना कुमार व समूह द्वारा घूमर नृत्य, अलवर के युसूफ खान व साथियों द्वारा भपंग वादन, पारदला पाली की गंगा देवी ने अपनी साथियों के साथ तेरहताली नृत्य की प्रस्तुति, बस्सी जयपुर के बनवारी लाल जाट व साथियों द्वारा कच्छी घोड़ी नृत्य, जयपुर के महावीर सपेरा व साथियों की ओर से भवाई व कालबेलिया नृत्य व भरतपुर के अशोक कुमार शर्मा व उनके साथियों द्वारा मयूर नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम की शुरूआत लंगा-मांगणियार बाड़मेर के कलाकार पेपे खान व साथियों की प्रस्तुति से हुई तो समापन भरतपुर के अशोक शर्मा व साथी कलाकारों के मयूर नृत्य से हुई। मांगणियार गायन बाड़मेर के पेपे खान व समूह, किशनगढ़ अजमेर की अंजना कुमार व समूह द्वारा घूमर नृत्य, अलवर के युसूफ खान व साथियों द्वारा भपंग वादन, पारदला पाली की गंगा देवी ने अपनी साथियों के साथ तेरहताली नृत्य की प्रस्तुति, बस्सी जयपुर के बनवारी लाल जाट व साथियों द्वारा कच्छी घोड़ी नृत्य, जयपुर के महावीर सपेरा व साथियों की ओर से भवाई व कालबेलिया नृत्य व भरतपुर के अशोक कुमार शर्मा व उनके साथियों द्वारा मयूर नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
टिप्पणियाँ