एम.बी.बी.एस. की डिग्री लेकर डॉ. साक्षी ठाकरे ने किया ग्राम लिंगा का नाम रोशन
छिन्दवाड़ा - कहते है देश की प्रगति गाँव के रास्तों से होकर गुजरती है, यह कहावत शायद इसलिए मशहूर है क्योंकि गाँव के प्रतिभाशाली बच्चों का देश के प्रति सेवाकार्य के लिए समर्पित होना एवं अपने कार्य एवं प्रतिभा से अपने, माता-पिता, गाँव एवं देश के नाम को भी रोशन करने में अपना योगदान करते हुए देश विकास में अपनी सहभागिता निभाते है l एक छोटे से गाँव लिंगा की बेटी जो एक चमकता सूरज की भांति अपना नाम रोशन करने वाली साक्षी ठाकरे पुत्री शिवनाथ अनीता ठाकरे ने महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (एमयूएचएस) नासिक से प्रथम श्रेणी से एम.बी.बी.एस. की डिग्री हासिल कर डॉक्टर बनी l
इस उपलब्धि का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, माता-पिता एवं गुरुजनों का सहयोग एवं प्रेरणा को देती है l ग्रामवासी, रिश्तेदारों, मित्रों, मामा यस बाजेराव कराड़े चारगांव प्रहलाद एवं समस्त परिवार जनों ने साक्षी के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी l एम.बी.बी.एस. की डिग्री लेने के बाद डॉ. साक्षी ठाकरे स्वास्थ्य सुधार हेतु जनसेवा के लिए कार्य करने को प्राथमिकता देते हुए सेवा कार्य करने के अपने सपने को साकार करेगी l
टिप्पणियाँ