इस्सयोग’ के प्रवर्त्तक महात्मा सुशील का २१वाँ महानिर्वाण दिवस २३-२४ अप्रैल को
० बिनोद तकियावाला ०
पटना । सूक्ष्म आध्यात्मिक साधना-पद्धति ‘इस्सयोग’ के प्रवर्त्तक और अंतर्राष्ट्रीय इस्सयोग समाज के संस्थापक,ब्रह्मलीन सदगुरु महात्मा सुशील कुमार का दो दिवसीय २१वाँ महानिर्वाण महोत्सव आगामी २३-२४ अप्रैल को मनाया जाएगा। २३ अप्रैल को ‘गुरुधाम’ कंकड़बाग में, संस्था की अध्यक्ष और ब्रह्म-निष्ठ सदगुरुमाता माँ विजया की उपस्थिति में दीप-प्रज्वलन से आरंभ होने वाला कार्यक्रम, गोलारोड स्थित एम एस एम बी भवन और राजलक्ष्मी फार्म हाउस परिसर मे अलग-अलग समय में आयोजित होंगे।
पटना । सूक्ष्म आध्यात्मिक साधना-पद्धति ‘इस्सयोग’ के प्रवर्त्तक और अंतर्राष्ट्रीय इस्सयोग समाज के संस्थापक,ब्रह्मलीन सदगुरु महात्मा सुशील कुमार का दो दिवसीय २१वाँ महानिर्वाण महोत्सव आगामी २३-२४ अप्रैल को मनाया जाएगा। २३ अप्रैल को ‘गुरुधाम’ कंकड़बाग में, संस्था की अध्यक्ष और ब्रह्म-निष्ठ सदगुरुमाता माँ विजया की उपस्थिति में दीप-प्रज्वलन से आरंभ होने वाला कार्यक्रम, गोलारोड स्थित एम एस एम बी भवन और राजलक्ष्मी फार्म हाउस परिसर मे अलग-अलग समय में आयोजित होंगे।
संस्था के संयुक्त सचिव डा अनिल सुलभ ने बताया है कि महोत्सव में २१ घंटे की अखण्ड सामूहिक-साधना और अखण्ड संकीर्तन भी संपन्न होंगे। एम एस एम बी भवन गोला रोड में दूसरे खण्ड के उत्सव का आरंभ होगा,जिसमें अमेरिका से पधारे, संस्था के उपाध्यक्ष (मुख्यालय)पूज्य बड़े भैय्या श्रीश्री संजय कुमार की उपस्थिति भी होगी। २४ अप्रैल को गुरुधाम की चारो ओर सड़क पर कीर्तन-परिक्रमा के साथ जगत-कल्याण की प्रार्थना की जाएगी। अखण्ड-साधना और संकीर्तन की समाप्ति के पश्चात साढ़े दस बजे से हवन-यज्ञ होगा
।महोत्सव का मुख्य समारोह २४ अप्रैल को गोला रोड स्थित राजलक्ष्मी फ़ार्महाउस परिसर में संपन्न होगा,जिसमें माताजी के आशीर्वचन,बड़े भैया का संबोधन और इस्सयोगियों के उद्गार होंगे।इस अवसर पर, विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली इस्सयोगियों को ‘महात्मा सुशील कुमार माँ विजया प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, नेपाल, ओमान आदि देशों के साथ दुनिया भर से पाँच हज़ार से अधिक इस्सयोगी भाग लेंगे।
टिप्पणियाँ