डॉ राजीव सिवाच ने नाबार्ड, राज क्षेत्रीय कार्यालय में मुख्य महाप्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया
जयपुर, डॉ राजीव सिवाच ने नाबार्ड, राजस्थान क्षेत्रीय कार्यालय में मुख्य महाप्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया। राजस्थान क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व वह प्रधान कार्यालय के राज्य परियोजना विभाग में कार्यरत थे। डॉ सिवाच ने सीसीएसएचएयू, हिसार से कृषि स्नातक और एनडीआरआई, करनाल से कृषि अर्थशास्त्र में पीएचडी की है। इससे पहले, डॉ सिवाच नई दिल्ली, पंजाब और हरियाणा क्षेत्रीय कार्यालयों के भी प्रभारी रह चुके हैं। दिल्ली में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में सहयोग करने के लिए एलटीआईएफ, पीएमएवाई (जी), सूक्ष्म सिंचाई निधि, कृषि विपणन अवसंरचना निधि की रूपात्मकता को तैयार करने के लिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के साथ बड़े पैमाने पर समन्वय किया है।
नाबार्ड पंजाब क्षेत्रीय कार्यालय में उनके कार्यकाल के दौरान उन्होनें ग्रामीण आधारभूत अवसंरचना के कार्य पर जोर दिया जिसके परिणामस्वरूप ग्रामीण आधारभूत अवसंरचना विकास निधि (आरआईडीएफ) के लाभ में दोगुनी वृद्धि दर्ज हुई। राजस्थान क्षेत्रीय कार्यालय में नाबार्ड की प्राथमिकताएं आरआईडीएफ, सूक्ष्म सिंचाई निधि, भंडारागार आधारभूत निधि और अन्य निधियों के माध्यम से ग्रामीण आधारभूत अवसंरचना का सहयोग करना, ग्रामीण सहकारी बैंकों को मजबूत करना,
पैक्स को एमएससी के रूप में कम्प्यूटरीकृत और परिवर्तित करना, किसानों को किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) में संगठित करना, अन्य कृषि क्षेत्र संबंधी गतिविधियों, ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास के माध्यम से सूक्ष्म उद्यमों को बढ़ावा देना, केसीसी, जेएलजी और एसएचजी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण गहनता और टिकाऊ खेती का समर्थन करना है।
टिप्पणियाँ