ईज़मायट्रिप ईज़ी समर सेल से तपती गर्मी में राहत ; फ्लाइट्स, होटल्स पर शानदार डिस्काउंट्स
० योगेश भट्ट ०
नई दिल्ली : ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्लेटफॉर्म्स में से एक EaseMyTrip.com अपनी ईज़ी समर सेल को लॉन्च किया है, जिसमें यात्रियों के लिये खासकर गर्मी की छुट्टियों के लिये तैयार किये गये ऑफर्स हैं। ट्रैवेल सेल्स और डिस्काउंट्स की शानदार पेशकश 30 अप्रैल तक एक्टिव रहेगी। ग्राहक और यात्रा करने के शौकीन लोग ईज़मायट्रिप की वेबसाइट तथा ऐप पर सेल की अवधि के दौरान बुक किये गये फ्लाइट्स, होटल्स, बसेस, कैब्स, क्रूज़ेस और हॉलीडे पैकेजेस पर बड़ी छूट वाले ऑफर्स का फायदा ले सकते हैं।
ईज़ी समर सेल यात्रियों को बेहतरीन मौके दे रही है, क्योंकि इसमें कन्फर्म्ड बुकिंग्स पर बंपर ऑफर्स शामिल हैं, जैसे कि: · घरेलू उड़ानों पर 14% तक की छूट · अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 25% तक की छूट
· होटलों पर 60% तक की छूट · बस बुकिंग्स पर 1000 रूपये तक की छूट और कैब बुकिंग्स पर 2000 रूपये तक की छूट ग्राहक ईज़मायट्रिप के भरोसेमंद हॉलीडे पैकेज भी ले सकते हैं, जिनके दाम सिर्फ 15,999 रूपये से शुरू हैं। समुद्र प्रेमियों के लिये शानदार क्रूज़ पैकेज 53,999 रूपये से शुरू होकर उपलब्ध हैं।
नई दिल्ली : ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्लेटफॉर्म्स में से एक EaseMyTrip.com अपनी ईज़ी समर सेल को लॉन्च किया है, जिसमें यात्रियों के लिये खासकर गर्मी की छुट्टियों के लिये तैयार किये गये ऑफर्स हैं। ट्रैवेल सेल्स और डिस्काउंट्स की शानदार पेशकश 30 अप्रैल तक एक्टिव रहेगी। ग्राहक और यात्रा करने के शौकीन लोग ईज़मायट्रिप की वेबसाइट तथा ऐप पर सेल की अवधि के दौरान बुक किये गये फ्लाइट्स, होटल्स, बसेस, कैब्स, क्रूज़ेस और हॉलीडे पैकेजेस पर बड़ी छूट वाले ऑफर्स का फायदा ले सकते हैं।
ईज़ी समर सेल यात्रियों को बेहतरीन मौके दे रही है, क्योंकि इसमें कन्फर्म्ड बुकिंग्स पर बंपर ऑफर्स शामिल हैं, जैसे कि: · घरेलू उड़ानों पर 14% तक की छूट · अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 25% तक की छूट
· होटलों पर 60% तक की छूट · बस बुकिंग्स पर 1000 रूपये तक की छूट और कैब बुकिंग्स पर 2000 रूपये तक की छूट ग्राहक ईज़मायट्रिप के भरोसेमंद हॉलीडे पैकेज भी ले सकते हैं, जिनके दाम सिर्फ 15,999 रूपये से शुरू हैं। समुद्र प्रेमियों के लिये शानदार क्रूज़ पैकेज 53,999 रूपये से शुरू होकर उपलब्ध हैं।
छूट पाने के लिये यूजर्स अपने पसंदीदा गंतव्य के लिये फ्लाइट, होटल, बस, कैब, क्रूज़ या हॉलीडेज बुक कर सकते हैं और कूपन कोड EMTSUMMER का इस्तेमाल कर पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा, अपनी बुकिंग्स के लिये आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड और एयू क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 25 से 27 अप्रैल, 2023 तक अतिरिक्त छूट पा सकेंगे। सेल के इस सीजन को एक और आयाम देते हुए, सेल की अवधि के दौरान होने वाले हर ट्रांजैक्शन पर पैंटालून्स, जेबीएल, नैशर माइल्स और आईजीपी जैसे ब्राण्ड पार्टनर्स के एक चुनिंदा समूह से गिफ्ट वाउचर्स पाने का मौका मिलेगा। ईज़मायट्रिप के ब्राण्ड पार्टनर्स से यह खास वाउचर्स पाने के लिये ग्राहकों को ईज़मायट्रिप का ऑफिशियल ट्विटर और इंस्टाग्राम हैण्डल फॉलो करना है और ईज़ी समर सेल में शामिल होना है।
ईज़मायट्रिप के सह-संस्थापक रिकांत पिट्टी ने कहा, “तपती गर्मी से भारत में यात्रा का उत्साह फीका नहीं पड़ना चाहिये। ईज़मायट्रिप में हम समझते हैं कि यात्रा का मतलब किसी जगह के इतिहास, संस्कृति और परंपरा पर शिक्षित होने से है और हम चाहते हैं कि इस गर्मी हर भारतीय यात्रा करे और देश के एक नये हिस्से को जाने। इसे संभव बनाने के लिये हम आपकी यात्रा सम्बंधी जरूरतों के हर पहलू पर भारी-भरकम डिस्काउंट दे रहे हैं। हमें उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक ईज़मायट्रिप पर खास ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा लेते हुए हमारे साथ टिकट बुक करेंगे।”
ईज़मायट्रिप के उदारता से भरपूर ऑफर्स का मजा तब सबसे बढ़िया होता है, जब एयरलाइन टिकट कुछ विशेष भागीदारों के साथ बुक किये जाते हैं, जैसे कि आईटीए एयरवेज, ओमान एयर, अमेरिकन एयरलाइंस, ब्रिटिश एयरवेज, जापान एयरवेज, एयर मॉरीशस, अकासा एयर, इतिहाद एयरवेज, एयरएशिया, गोफर्स्ट और विस्तारा। भागीदार होटलों और संपत्तियों पर भी ग्राहकों के फायदे के लिये कुछ प्रीमियम पैकेजेस उपलब्ध हैं, जैसे कि स्टर्लिंग होटल एण्ड रिजॉर्ट्स, स्टारलिट सूट्स, ले रॉइ, वेस्टा होटल्स, द पार्क, फैब होटल्स, गो स्टॉप्स, शेवरोन, रॉयल कलेक्शन, सिम्फोनी होटल्स, स्टोट्रक हॉस्पिटैलिटी, लाइमट्री, मायफेयर होटल्स, रॉयल ऑर्किड एण्ड रीजेंटा, श्रीगो, वन अर्थ, ट्रीहाउस होटल्स एण्ड अमृतारा, द बाइक, लॉर्ड्स और ओटीएचपीएल।
ईज़मायट्रिप के सह-संस्थापक रिकांत पिट्टी ने कहा, “तपती गर्मी से भारत में यात्रा का उत्साह फीका नहीं पड़ना चाहिये। ईज़मायट्रिप में हम समझते हैं कि यात्रा का मतलब किसी जगह के इतिहास, संस्कृति और परंपरा पर शिक्षित होने से है और हम चाहते हैं कि इस गर्मी हर भारतीय यात्रा करे और देश के एक नये हिस्से को जाने। इसे संभव बनाने के लिये हम आपकी यात्रा सम्बंधी जरूरतों के हर पहलू पर भारी-भरकम डिस्काउंट दे रहे हैं। हमें उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक ईज़मायट्रिप पर खास ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा लेते हुए हमारे साथ टिकट बुक करेंगे।”
ईज़मायट्रिप के उदारता से भरपूर ऑफर्स का मजा तब सबसे बढ़िया होता है, जब एयरलाइन टिकट कुछ विशेष भागीदारों के साथ बुक किये जाते हैं, जैसे कि आईटीए एयरवेज, ओमान एयर, अमेरिकन एयरलाइंस, ब्रिटिश एयरवेज, जापान एयरवेज, एयर मॉरीशस, अकासा एयर, इतिहाद एयरवेज, एयरएशिया, गोफर्स्ट और विस्तारा। भागीदार होटलों और संपत्तियों पर भी ग्राहकों के फायदे के लिये कुछ प्रीमियम पैकेजेस उपलब्ध हैं, जैसे कि स्टर्लिंग होटल एण्ड रिजॉर्ट्स, स्टारलिट सूट्स, ले रॉइ, वेस्टा होटल्स, द पार्क, फैब होटल्स, गो स्टॉप्स, शेवरोन, रॉयल कलेक्शन, सिम्फोनी होटल्स, स्टोट्रक हॉस्पिटैलिटी, लाइमट्री, मायफेयर होटल्स, रॉयल ऑर्किड एण्ड रीजेंटा, श्रीगो, वन अर्थ, ट्रीहाउस होटल्स एण्ड अमृतारा, द बाइक, लॉर्ड्स और ओटीएचपीएल।
टिप्पणियाँ