टोंक रोड रामबाग सर्विस स्टेशन पर लांच हुआ पावर 95


० आशा पटेल ० 
इस नए पेट्रोल पावर 95 का रेट वही है जो साधारण पेट्रोल का है .डीलर डायरेक्टर कवि शर्मा ने बताया कि खास बात यह कि इस एक्सक्लूसिव फॉर वीमेन पम्प पर महिलाओं को पेट्रोल भी महिलाएं ही भरेंगी .

जयपुर। हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड ने अपने डीलर रामबाग सर्विस स्टेशन पर पावर 95 पेट्रोल मुख्य अतिथि संदीप माहेश्वरी , एक्जक्युटीव डायरेक्टर एचपीसीएल ने एक समारोह में लॉन्च किया । पेट्रोल पावर 95 के लॉन्च के समय के. पी. सतीश कुमार, राजस्थान जोनल हेड, आशीष सिंगल , आर एम दीपेश अरोड़ा , एरिया सेल्स ऑफिसर, डीलर डायरेक्टर कवि शर्मा, वारुणी बंसल , जय बंसल, मैनेजर दिनेश कुमार पुरविया एवं एचपीसीएल अन्य डीलर भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही लेडिस आइलैंड लॉन्च कराया जिसमे महिला ग्राहकों को प्राथमिकता से दिया जायेगा ।
एक्जक्युटीव डायरेक्टर एचपीसीएल संदीप माहेश्वरी ने बताया कि खास बात यह कि इस नए पेट्रोल पावर 95 का रेट वही है जो साधारण पेट्रोल का है .डीलर डायरेक्टर कवि शर्मा ने बताया कि खास बात यह कि इस एक्सक्लूसिव फॉर वीमेन पम्प पर महिलाओं को पेट्रोल भी महिलाएं ही भरेंगी . पावर 95 पेट्रोल के बारे में डीलर डायरेक्टर कवि शर्मा ने बताया प्रीमियम फ्यूल से वाहन के माइलेज में सुधार आता है। इससे इंजन पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता। हाई ऑक्टेन पेट्रोल नॉर्मल पेट्रोल से कम उत्सर्जन करता है। प्रीमियम फ्यूल के इस्तेमाल से बाइक या कार के इंजन में कार्बन कम जमता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"