अपने ब्रांड एंबेसडर रिकी पोंटिंग के साथ Adventus ने भागीदार कार्यक्रम आयोजित किया
० योगेश भट्ट ०
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई एडटेक प्लेटफॉर्म Adventus ने अपने ब्रांड एंबेसडर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान और वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ एक अहम भागीदार कार्यक्रम आयोजित किया। भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के प्रतिनिधि ऑस्ट्रेलियाई व्यापार और निवेश आयोग की वरिष्ठ व्यापार एवं निवेश आयुक्त डॉ. मोनिका कैनेडी और यूनिवर्सिटी पार्टनर्स के प्रतिनिधियों ने इसमें भागीदारी की।आयोजन का उद्देश्य बताते हुए Adventus के सीईओ और सह-संस्थापक विक्टर राजीवन ने कहा, “भारत Adventus के सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है और मैं यहां अपने भागीदारों से मिलने वाले समर्थन की दिल से सराहना करता हूं। यह आयोजन हमारे इस संबंध को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हम देश में हमारी सेवाओं के विस्तार, हमारे भागीदारों से अटूट संबंध बनाने और नए भागीदार बनाने के लिए संकल्पि हैं।’’भारत में Adventus की मजबूत पकड़ के बारे में राजीवन ने बताया, “हम भारत के संस्थानों, रिक्रूटरों और छात्रों के बीच एक विश्वसनीय भागीदार की पहचान बना चुके हैं। हम लोगों के संपर्क, विश्वास और रिश्ते के आधार पर मजबूत व्यवसाय खड़ा करते हुए टेक्नोलाॅजी और प्राॅसेस भी विकसित कर रहे हैं जो छात्रों को 40 से अधिक डेस्टिनेशन के उपयुक्त संस्थानों से जुड़ने की सुविधा दे सकते हैं और बिना किसी बाधा उनके आवेदन की प्राॅसेसिंग कराने में सहायक हैं। इससे हमारे भागीदारों को कौशल और व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिलेगी।”
इस आयोजन पर Adventusके ब्रांड एंबेसडर रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘‘मेरे दिल में भारत के लिए प्रोफेशनली और पर्सनली एक विशेष स्थान है और मुझे Adventusके साथ यहां आने की खुशी है। यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव है कि कोचिंग और मेंटरिंग का हमारे करियर और लाइफ बनाने में बहुत बड़ा योगदान है - मेरे ये मूल्य Adventus के काम-काज में दिखते हैं। मैं इससे निरंतर जुड़ाव और इसके साथ भारत और पूरी दुनिया के युवाओं के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए उत्साहित हूं।’’
इस अवसर पर Adventus चीफ रेवेन्यू आफिसर सनी सापरा ने कहा, ‘‘हमारे लिए अहम हमारे सभी पार्टनरों के लिए इस तरह का विशिष्ट आयोजन कर हम काफी खुश हैं और उन्हें हमारे सम्मानित ब्रांड एंबेसडर रिकी पोंटिंग सहित इंडस्ट्री एक्सपर्ट के माध्यम से अहम जानकारी देते हुए उनके निरंतर समर्थन का आभार व्यक्त करते हैं। हमें विश्वास है कि इस आयोजन से न केवल हमारी साझेदारियां मजबूत होंगी बल्कि हमारे सभी पार्टनर अपने कार्य क्षेत्र में सफलता की नई ऊंचाई छूने के लिए जरूरी जानकारी और संपर्क भी प्राप्त करेंगे।’’
टिप्पणियाँ