'उड़ान पिटारा , आर्ट फॉर द चेंज' की हुई लॉन्चिग

0 Asha Patel 0 
जयपुर ।  वर्ल्ड पीरियड्स डे पर वसुधा जन विकास संस्थान और राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से 'उड़ान पिटारा आर्ट फॉर द चेंज' प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ललित कला अकादमी सभागार में हुए इस प्रोग्राम में राजस्थान के आर्टिस्ट ने सजेशन बॉक्स को पीरियड थीम पर पेंट किया। उड़ान पिटारा नाम से शुरू हुए इस प्रोजेक्ट में कलाकारों ने करीब 50 बॉक्स पर रंगों के जरिए पीरियड सब्जेक्ट पर अलग—अलग संदेश दिए। 
इस मौके पर राजस्थान ललित कला अकादमी के चेयरमैन लक्ष्मण व्यास मुख्य अतिथि थे। साथ ही इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट विनर श्वेता मेहता मोदी और विशेष मुद्दों से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार आनंद चौधरी भी उपस्थित थे। वसुधा जन विकास संस्थान की निदेशक मोना शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में ये बॉक्स राजस्थान के विभिन्न सरकारी बालिका स्कूलों में लगाए जाएंगे।
विशाखा संस्थान की मोना शर्मा ने बताया कि एक जून से स्कूलों में ये सजेशन बॉक्स बालिका स्कूलों में लगाने शुरू कर दिये जाएँगे। पहले चरण में 1000 बॉक्स लगाए जाएंगे । कुल 5 हजार सजेशन बॉक्स लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इन सजेशन बॉक्स में बालिकाएं अपनी हाइजीन से जुड़ी प्रॉब्लम लिखकर डाल सकेंगी। पीरियड सखी इन सभी प्रॉब्लम को लाकर विशेषज्ञों से इनके समाधान करवाएंगी।
राजस्थान ललित कला अकादमी के इस से जुड़ने की वजह से राजस्थान के अलग—अलग जगह के आर्टिस्ट इस से जुड़कर बॉक्स पर आर्ट बना पाएंगे। इस अवसर पर आर्टिस्ट के अलावा कई महिला पत्रकार भी इस अभियान से जु़डी। उनमें प्रमुख थी ऋचा शर्मा, आशा पटेल, गीता यादव आदि।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर