थोर द हीरो ऑफ़ रनिंग का आयोजन

० आशा पटेल ० 
जयपुर । जयपुर रनर्स और आईआईइएमआर के तत्वावधान में फ़ोर्टीज़ हॉस्पिटल , गुलाब चंद प्रिंट अक्षय पात्र फाउंडेशन और अलादीन टेक के सहयोग से थोर द हीरो ऑफ़ रनिंग का आयोजन किया गया , जिसमें रनरस का उत्साह देखते ही बनता था , रनरस बड़ी संख्या में 21 किमी , 10 किमी , 5 किमी और 3 किमी की रन का हिस्सा बने रन को फ्लैग ऑफ करते हुए पंडित सुरेश मिश्रा ने रनरस की जमकर तारीफ़ की और उन्हें सच्चा हीरो ऑफ़ रनिंग बताया।
रन में शामिल सभी रनर्स को मेडल प्रदान किए गए और विजेताओं को ट्रॉफ़ी। जयपुर रनर्स के को फाउंडर मुकेश मिश्रा , रवि गोएनका , कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा , शिवा गौड़ , प्रवीण तिजारियाँ और विष्णु टाँक ने प्रदान की। पहले स्थान पर 21 किमी में महेश द्विवेदी समय - 1 घंटा 28 मिनिट। दुसरे स्थान पर मुकुल बंसल - समय - 1 घंटा 39 मिनिट। तीसरे स्थान सुरेश द्विवेदी का समय - 1 घंटा 44 मिनिट। महिला वर्ग 21 किमी वर्ग में पहले स्थान पर रेखा विजय समय - 2 घंटे 7 मिनिट और दूसरे स्थान पर - मंजू पारीक समय - 2 घंटे 11 मिनिट
10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर मनोज चंद्र समय - 38 मिनिट 31 सेकंड , धर्मेश वर्मा समय - 49 मिनिट 47 सेकंड और तीसरे स्थान पर कृष्ण पाल चौधरी समय - 55 मिनिट 25 सेकंड 10 किमी महिला वर्ग में पहले स्थान पर प्रयूशी शर्मा समय - 53 मिनिट 10 सेकंड दुसरे स्थान पर नंदिनी राठौड़ समय - 1 घंटा 8 मिनिट और तीसरा स्थान पर सुधा खंडेलवाल समय - 1 घंटा 16 मिनिट रही 5 कि.मी. पुरुष वर्ग में पहले स्थान परकृष्ण गोपाल शर्मा समय 20:21 मिनिट दूसरे स्थान पर लोकेश चौधरी सामी 23 मिनट 26 सेकंड रहे

निपुण शर्मा 27 मिनट 23 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे 5 किमी महिला वर्ग में पहले स्थान पर भावना पारीक समय - 30मिनिट 12 सेकंड दूसरे स्थान पर मोनिका चौधरी समय - 34 मिनिट 9 सेकंड और तीसरा स्थान पर पर्ल पारीक समय - 35 मिनट 23

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर