टम्बलड्राई ने बनाया लॉन्ड्री इंडस्ट्री में रेवेन्यू का रिकॉर्ड

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : भारत का सबसे बड़ा लॉड्री और ड्राई क्लीन ब्रांउ टम्बलड्राई हर साल अपनी पहचान को गहरा करता जा रहा है। "दाग से ढूंढते रहे जाओगे" की गारंटी का वादा और पहचान है। कस्टूमर सर्विस और मजबूत फ्रैंचाइजी सिस्टम से टम्बलड्राई ने कामयाबी हासिल की है। साल दर साल उसका बढ़ता उसका रेवेन्यू ग्राहकों विश्वास की गवाही है।

टंबलड्राई ने वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 115 करोड़ रुपये के ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (जीएमवी) के साथ 100 करोड़ रुपये का ब्रांड बनने का एक बड़ा टारगेट हासिल किया है। कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में 377% रेवेन्यू हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया है। इसका श्रेय टम्बलड्राई क्वालिटी सर्विस और कस्टूमर को देता है। टम्बलड्राई लॉड्री सर्विस इंडस्ट्री ने टीयर 2 और टीयर 3 में अपनी मौजूदगी को मजबूत किया है। टंबलड्राई ने वित्तीय वर्ष 22-23 में भारत में 300 प्लस स्टोर लॉन्च किए, जिससे स्टोर की कुल संख्या 500 हो गई।

बीते चार वित्तीय वर्षों में टम्बलड्राई के रेवेन्यू लगतार वृद्धि हुई है। वित्तीय वर्ष 2019-2020 में, कंपनी ने 6.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया, जो वित्त वर्ष 2020-2021 में बढ़कर 14.4 करोड़ रुपये हो गया, जो 122% की वृद्धि थी। टंबलड्राई ने वित्त वर्ष 2021-2022 में अपनी वृद्धि को और तेज किया, 24.3 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल किया, कोविड प्रतिबंधों और चुनौतियों के बावजूद 65% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2022-2023 में रेवेन्यू में हुई वृद्धि टंबलड्राई के लिए असाधारण थी, 116 करोड़ रुपये का रेवेन्यू आया। साल दर साल रेवेन्यू में छलांग 377% है।

अगले वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए 225 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का टारगेट रखा गया है। वर्ल्ड क्लास क्वालिटी और ग्राहक सेवाओं के दम पर यह लक्ष्य हासिल किया जाएगा। टम्बलड्राई ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 500 नए स्टोर लॉन्च करने की योजना बनाई है।

टंबलड्राई ने कॉम्पडिशन से खुद को अलग करते हुए देश में लॉन्ड्री के लिए मैन पॉवर को ट्रेंड करने के लिए ट्रेनिंग एकाडमी स्थापित की, जिसने प्रोफेशनल मेन पॉवर तैयार किया। ट्रेंड मेन पॉवर की मांग को देखते हुए भारत में तीन और ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने की प्लानिंग है। इनसे हम फ्रैंचाइजी के लिए मैन पावर तैयार कर सकेंगे। ब्रांड की उपलब्धि के बारे में टंबलड्राई के संस्थापक श्री गौरव निगम ने कहा, "हमें अपनी कामयाबी पर गर्व है, ग्राहकों का विश्वास। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर