वायट्रिस का नाम भारत में 2023 लिंक्डइन टॉप कंपनीज़ लिस्ट में दर्ज़

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली -वायट्रिस इंक 
(नैस्डैकः वीटीआरएस), दुनिया की प्रमुख स्वास्थ्य सेवा कंपनी, ने यह घोषणा की है कि वायट्रिस इंडिया को 2023 लिंक्डइन टॉप कंपनीज़ लिस्ट में 9वां स्थान दिया गया है। टॉप 25 कंपनियों में नाम दर्ज करने वाली यह पहली फार्मा कंपनी है जिसे यह सम्मान कर्मचारियों को सहायक और प्रगतिशील कार्य परिवेश देने की प्रतिबद्धता के लिए दिया गया। इस परिवेश में करियर का बेहतर विकास और तरक्की होती है। यह मान्यता मिलना इसका प्रमाण है कि कंपनी के कार्य परिवेश में सभी के समावेश और विविधता पर जोर दिया जाता है और वायट्रिस अपने कर्मचारियों को उनकी पूरी क्षमता से ऊंचाई पर पहुंचने में सक्षम बनाती है।

 2023 के लिए लिंक्डइन न्यूज द्वारा तैयार लिंक्डइन सालाना टॉप कंपनीज लिस्ट 8 स्तंभों पर आधारित है: तरक्की करने की क्षमता, कौशल विकास, कंपनी में स्थिरता, बाहरी अवसर, कंपनी से लगाव, महिलाओं को बराबरी का दर्जा, शैक्षिक पृष्ठभूमि, और देश में कर्मचारियों की उपस्थिति। इन 8 स्तंभों में प्रत्येक उनके करियर की प्रगति का एक अहम पहलू प्रकट करता है। वायट्रिस इंडिया इन सभी स्तंभों से संबंधित लिंक्डइन के डेटा के अनुसार कर्मचारियों को करियर में प्रगति करने में सक्षम बनाती है। इसके परिणामस्वरूप यह भारत के प्रतिस्पर्धी जॉब मार्केट में एक असाधारण इम्प्लायर का दर्जा पा चुकी है।

रैंक निर्धारित करने में पूरी दुनिया के लाखों प्रोफेशनल्स के करियर की राह का विश्लेषण करने वाले खास लिंक्डइन डेटा का उपयोग किया जाता है। यह एक भारित पद्धति है जिसे बहुत सोच-समझ कर अपनाई गई है। टॉप कम्पनीज़ लिस्ट तैयार करने का लक्ष्य किसी के करियर के सफर के हर दौर में एक ऐसा संसाधन उपलब्ध कराना है जिससे लोग आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस विशिष्ट मान्यता पर एचआर प्रमुख - ग्लोबल ऑपरेशंस इंडिया इमर्जिंग एशिया एंड एक्सेस मार्केट्स उद्धव गंजू ने कहा, ‘‘लिंक्डइन की टॉप कंपनीज़ लिस्ट 2023 में हमारा नाम देखना बहुत खुशी की बात है।

 हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि हमारी सबसे बड़ी पूंजी हमारा कार्यबल है और हम उसे काम करने का बेहतर माहौल देते हैं जिसमें सभी को निजी जीवन और प्रोफेशन में विकास का अवसर मिलता है। यह विशिष्ट सम्मान इसका प्रमाण है कि हमारे कार्मिक अथक प्रयास और प्रतिबद्धता से काम करते रहे हैं और हमारा कॉर्पोरेट कल्चर ऐसा है कि उनके अंदर सीखने और विकास करने का जुनून पैदा होता है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ