आम आदमी पार्टी मॉडल की नक़ल करना ही गहलोत की आख़री उम्मीद - मयंक त्यागी

० आशा पटेल ० 
जयपुर - आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मयंक त्यागी ने गहलोत की घोषणा के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहाँ की प्रदेश की जनता जानती है कि जिस मॉडल का प्रचार प्रसार मुख्यमंत्री गहलोत इतनी जोरो-शोरों से कर रहे है। ये हक़ीक़त में केजरीवाल का दिल्ली मॉडल है। 
त्यागी ने कहा कि हमे इस बात की ख़ुशी है की हम से सीख कर ही सही आख़िर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने आम आदमी के लिये कुछ करने की कोशिश तो की पर दुख इस बात का है मुख्यमंत्री गहलोत हमारी नक़ल भी अच्छे से नहीं कर पा रहे और जहाँ दिल्ली में हम 300 यूनिट फ्री बिजली दे कर भी देश सब से कम कटौती करने वाले प्रदेश बने हुए है।

वहीँ राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने मात्र 100 यूनिट माफ़ करने की बात की है और बिजली कटौती मैं देश 
में सब से ज़्यादा बिजली कटौती करने वाले राज्यो मैं से एक है। मयंक त्यागी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए सरकार से कम से कम दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तर्ज़ पर गहलोत सरकार से कम से कम 300 यूनिट माफ़ करने और 24 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने की माँग की है।त्यागी ने कहा कि प्रदेश की जनता के पास जब असली केजरीवाल मॉडल चुननें का मोका है तो वो नकलची कांग्रेस को क्यों चुने।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर