योग से जुड़कर व्यक्ति अपने परिवार, शहर एवं राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनता है" - डॉ सौम्या गुर्जर

० आशा पटेल ० 
जयपुर।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उल्टी गिनती कार्यक्रम की श्रृंखला में जयपुर योग महोत्सव 2023 के तहत नगर निगम ग्रेटेड जयपुर की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर की पहल पर प्रतिदिन लगातार जयपुर के विभिन्न पार्कों में विभिन्न धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक संगठनों के माध्यम से योग शिविर हो रहे हैं इसी क्रम में रविवार को विद्याधर नगर स्टेडियम, जयपुर में नगर निगम ग्रेटर, जयपुर एवं पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में योगाभ्यास प्रोटोकाॅल के अनुसार पतंजलि योग समिति राजस्थान की अभिभावक योगाचार्य कुलभूषण बैराठी एवं योगाचार्या प्रीति शर्मा के सानिध्य में करीब 1000 से अधिक नागरिकों के साथ दर्जनभर जनप्रतिनिधि पार्षदों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।
महोत्सव के समन्वयक योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि महापौर सोमिया गुर्जर की प्रेरणा और उनके नेतृत्व में जयपुर के सभी योग संस्थान के योगाचार्य प्रशिक्षक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव की तैयारियों में लगे हैं यह आयोजन योग के सभी संस्थानों एवं क्षेत्रों के समन्वय का अभूतपूर्व कार्यक्रम होगा। शिविर का शुभारंभ गायत्री नैनो यज्ञ के माध्यम से करते हुए महापौर सौम्या गुर्जर, क्रीड़ा भारती राजस्थान के संयोजक मेघ सिंह योगाचार्य कुलभूषण बैराठी योगाचार्य प्रीति शर्मा, जयपुर योग महोत्सव के मुख्य समन्वयक योगी मनीष विजयवर्गीय, स्थानीय पार्षद सुमन राजवंशी, अजय सिंह चौहान, राम किशोर प्रजापत, विकास बारेठ, इंदु प्रकाश धाभाई, विजेंद्र सिंह पाल, रमेश गुप्ता एवं जनसेवक हरिओम सिंह एवं पतंजलि योग समिति के शिवानंद त्रिपाठी ने मां गायत्री के समक्ष दीप एवं पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया।
योग प्रशिक्षका सुमन शर्मा के निर्देशन में बच्चियों ने सामूहिक योगाभ्यास का प्रदर्शन किया, मनोज ने एडवांस योगासन व दीपक कुमावत ने नौलिक्रिया का प्रदर्शन किया। नगर निगम ग्रेटर, जयपुर की महापौर माननीया डाक्टर सौम्या जी गुर्जर ने अपने उद्बोधन में सभी को योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया और भारी संख्या में 21 जून को योग दिवस के मुख्य योगाभ्यास में सम्मिलित होने का अनुरोध किया, उन्होंने कहा कि योग से जुड़ा व्यक्ति व्यक्तित्व बन जाता है जो परिवार समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में योगदान देता है, निगम का पहला कार्य शहर की स्वच्छता है योग से जुड़कर व्यक्ति शहर की स्वच्छता के साथ आंतरिक जगत को भी पवित्रत रखता है।

कैप्टन शीशराम चौधरी प्रभारी ने बताया कि परिसर में नांगल जैसा बोहरा, कालवाड़ रोड, मुरलीपुरा, लोहामंडी एवं विद्याधर नगर की अनेक योग कक्षाओं के योगनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई, जयपुर योग महोत्सव 2023 के मुख्य समन्वयक योगी मनीष विजयवर्गीय ने कार्यक्रम का संचालन किया, शिवानंद त्रिपाठी ने सहयोग किया योग शिविरों की श्रृंखला में सोमवार को सांगानेर स्टेडियम मैं विशेष रूप से शहर की सफाई में लगे स्वच्छता सैनिकों के लिए विशेष योग शिविर आयोजित होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ