गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश ने प्रीमियर हैंडबॉल लीग में गुजरात को हरा जीत दर्ज की

० आशा पटेल ० 
जयपुर । गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश ने प्रीमियर हैंडबॉल लीग के पहले सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। उसने गुजरात को 34-28 के अंतर से मात दी। प्रीमियर हैंडबॉल लीग के सीजन के 15वें मैच में गर्वित गुजरात का सामना अब तक जीत से महरूम रहे गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश से हुआ। दोनों टीमें मैच की तेज शुरुआत की तलाश में थीं। वे मैच के शुरुआती मिनटों में एक-दूसरे को झटके दे रही थीं और उसका मुकाबला भी कर रही थीं। गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश ने हालांकि सुखबीर सिंह बराड़, हरजिंदर सिंह और ज्योतिराम भूषण शिंदे के कुछ घातक फिनिशिंग के कारण बढ़त बनाने में सफल रही। 
उत्तर प्रदेश टीम ने अपने गोल पोस्ट में ओमिद रजा द्वारा कुछ शानदार बचावों के बाद अपनी बढ़त को और मजबूत किया। अविन खटकर और हरेंद्र सिंह नैन के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद गर्वित गुजरात लगातार स्कोर करने के लिए संघर्ष कर रहा था । खेल के 15वें मिनट तक गोल्डन ईगल्स आगे चल रही थी। उस समय तक स्कोर 9-6 से उनके पक्ष में था। गुजरात की टीम ने गोल्डन ईगल्स के अटैक को रोकने के लिए सुखबीर पर लगाम लगाने का प्रयास किया लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा 

क्योंकि गोल्डन ईगल्स के लिए 11 नम्बर की जर्सी पहनने वाले सुखबीर बेहतरीन लय में थे और लगातार गोल कर रहे थे। गुजरात के तरुण ठाकुर भी अटैक में फिनिशिंग टच पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। इससे उत्तर प्रदेश टीम को अच्छी बढ़त बनाने में मदद मिली। पहल हाफ समाप्त होने के बाद स्कोर गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश के पक्ष में 17-11 हो गया था।

गर्वित गुजरात ने दूसरे हाफ में आक्रामक शुरुआत की। हरेंद्र सिंह नैन गोल डिफरेंस को कम करने के लिए अटैक में अपनी ताकत झोंक रहे थे। दुर्भाग्य से गुजरात के लिए, गोल्डन ईगल्स को अटैक में एक और आयाम जुड़ गया क्योंकि संचित कुमार अपनी टीम को आगे बढ़ने के लिए बेंच से बाहर आए और बेहतरीन प्रदर्शन करने लगे। यही कारण था कि गोल्डन ईगल्स ने अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया। उत्तर प्रदेश की टीम के गोलकीपर ओमिद रजा लगातार गोल बचा रहे थे। गुजरात को अपनी टीम के स्कोर से दूर रखने में ओमिद के शानदार रिफ्लेक्स ने अच्छा काम किया।

दूसरे हाफ में आधे रास्ते में गोल्डन ईगल्स ने काफी बढ़त बना ली थी। स्कोर 25-18 से उसके पक्ष में आ चुका था जबकि गुजरात का आक्रमण लड़खड़ा रहा था। गुजरात के खिलाड़ी खेल के अंतिम 10 मिनट में निराश दिखे। गर्वित गुजरात के कप्तान अविन खटकर के हल्की चोट के बाद मैदान से बाहर आने के कारण गुजरात के आक्रमण को और झटका लगा। खेल के अंतिम मिनट में ओमिद रजा अपने गोल पोस्ट से बाहर निकले और मुकाबले को निर्णायक बनाने के लिए एक शानदार गोल करने के लिए आगे बढ़े और उसमें सफलता भी हासिल की। गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश ने इस तरह यह मैच 34-28 से जीत लिया।

गोल्डन ईगल्स टीम के हरजिंदर सिंह 10 गोल के साथ अपनी टीम के लिए टाप स्कोरर के रूप में उभरे, जबकि गर्वित गुजरात के लिए हरेंद्र सिंह नैन ने सबसे अधिक 5 गोल किया। गोलकीपर ओमिद रज़ा को गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश के लिए उनके शानदार बचावों के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। उन्होंने मैच में एक आश्चर्यजनक गोल भी किया और दो पेनल्टी बचाईं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर