पावरग्रिड द्वारा स्वच्छता अभियान जन - जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र-I के विभिन्न उपकेंद्रों एवं कार्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा (Swachhta Pakhwada) का आयोजन किया गया “स्वच्छता पखवाड़ा” (Swachhta Pakhwada) की शुरुआत उत्तरी क्षेत्र-I क्षेत्रीय मुख्यालय फ़रीदाबाद एवं अधीनस्थ उपकेंद्र कार्यालयों में कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ के साथ प्रारंभ की गई । स्वच्छता जागरूकता से संबन्धित बैनर, पोस्टर्स का प्रदर्शन भी किया गया। “स्वच्छता पखवाड़ा” के दौरान एफ. एम. रेडियों द्वारा ए. के. मिश्रा, कार्यपालक निदेशक, पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र-I द्वारा सभी को स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से अपनी दैनिक जीवन में कार्यालयी तथा निजी गतिविधियों में एकल प्रयोग प्लास्टिक (Single use) का उपयोग नहीं करने का अपील किया । सभी को एकल प्रयोग प्लास्टिक प्रयोग नहीं करने एवं स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण को संरक्षित करेने का आव्हान किया ।
“स्वच्छता पखवाड़ा” के दौरान उत्तरी क्षेत्र -I द्वारा सरकारी विध्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में “स्वच्छता थीम” पर आधारित चित्रकला / स्लोगन / वाद-विवाद/ लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । क्षेत्रीय मुख्यालय, उत्तरी क्षेत्र-I, फरीदाबाद कार्यालय द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा पर माद्यमिक विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । संजय कुमार वर्मा, क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान भी किया गया। पखवाड़े के दौरान डाक्टर मनीष नंदा , एडिशनल डायरेक्टर, फोर्टिस अस्पताल, फरीदाबाद द्वारा स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य पर कर्मचारियों के लिए एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
पावरग्रिड कटवारिया सराय, नयी दिल्ली कार्यालय द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत सरकारी स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया एवम स्कूल में स्वच्छता के महत्व पर बच्चों के लिए परिचर्चा का आयोजन किया गया। दिल्ली स्थित विविध स्थनों संजय वन, गोरखनाथ मंदिर, कटवारिया सराय में सफाई अभियान का संचालन किया गया। प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के उद्देश्य से कटवारिया सराय कार्यालय के निकटवर्ती बाजार एवं रिहायशी इलाके में कपड़े के थैले का वितरण कर लोगों को प्लास्टिक के थैलो का उपयोग ना करने हेतु आग्रह किया।
डिजिटल मुहिम के अन्तर्गत वेब-पोर्टल में “स्वच्छता थीम” पर लधु फिल्म का निर्माण, स्वच्छता जागरूकता से संबन्धित बैनर, रचनात्मक पोस्टर्स का प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान कम्पनी कर्मचारियों के समूह द्वारा कम्पनी परिसर के साथ साथ आस-पास के क्षेत्रों में श्रमदान कर सफाई अभियान किया गया ।वरग्रिड उत्तरी क्षेत्र -I के क्षेत्रीय मुख्यालय, उपकेंद्रों एवं कार्यालयों में सभी कर्मचारियों को स्वच्छता रैली, क्षेत्रीय मुख्यालय में कामगारों , विक्रेताओं एवं जरुरतमन्दों में कपड़े के थैले का वितरण किया गया एवं एकल प्रयोग प्लास्टिक (Single use) का उपयोग नहीं करने का जन सन्देश दिया गया ।
उपकेंद्र प्रमुखों द्वारा उपकेंद्रों के परिसर में एवं कार्यालय में बेहतर कार्यस्थल प्रबंधन के अंतर्गत स्वच्छता को स्थायी रूप से बनाए रखने पर ज़ोर दिया और संदेश दिया गया कि यदि हम अपनी सोच व दृष्टि को भी स्वच्छ रखेंगे तो हम अपने विकास के प्रति तत्परता से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे । एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में, पावरग्रिड अपनी सामाजिक सरोकारों के माध्यम से विभिन्न आधारभूत संरचनात्मक गतिविधियों के विकास के लिए समर्थन प्रदान कर रहा है।
टिप्पणियाँ