टॉलस्टाय फॉर्म हाउस से नितिन कर रहे हैं शांति समता यात्रा का अभिनव आयोजन

० आशा पटेल ० 
जयपुर। रंगभेद के शिकार महात्मा गांधीजी को पीटरमैरिझबर्ग के रेल्वे स्टेशन पर फेंका गया उस घटना को 130 वर्ष होने जा रहें हैं, इस निमित्त महात्मा गांधीजी द्वारा स्थापित दक्षिण अफ्रीका के टालस्टाय फार्म हाउस आश्रम के सहयोग से 6 जून तक" शांति समता यात्रा" का अभिनव आयोजन किया जा रहा है।
विश्व शांति यात्री नितिन सोनावाला ने बताया कि हम चाहते हैं कि "विश्व अहिंसा के रास्ते कदम बढ़ायें, कहीं भी कभी भी युद्ध हिंसा नहीं हो, पर्यावरण की खुशहाली बनीं रहे, भूखमरी, बेकारी के लिए समाज में स्थान न हो, किसान मजदूर मजबूर नहीं मजबूत हों इसलिए हमारा मंत्र "जय जगत" है और हमारा अपना नारा और लक्ष्य "विश्व शांति" है।

उल्लेखनीय है कि इस यात्रा का नेतृत्व, सात वर्षों में 46 देशों की पैदल यात्रा कर चुके युवा "विश्व शांति यात्री" नितिन सोनावने कर रहे हैं।उन्होनें बताया कि इस यात्रा में गांधी बापू के सेवाग्राम आश्रम वर्धा के आश्रमवासी कलाकार जालंधरनाथ , मोहनलाल तथा राजस्थान जयपुर से गांधीवादी जीवनयात्री गोपाल शरण भी साथ है।यह यात्रा टालस्टाय फार्म हाउस से पीटरमैरिझबर्ग तक साईकल से होंगी इसके बाद टालस्टाय फार्म हाउस से नामीबिया बोत्सवाना मे पैदल यात्रा ही रहेगी।

इस यात्रा का उद्देश्य यह है कि टालस्टाय फार्म हाउस आश्रम को रचनात्मक कार्यों की तरफ बढाने तथा स्वावलंबी,आत्मनिर्भर बनाने हेतु दानदाताओं को निवेदन करना भी है।उन्होनें कहा कि हम आप सभी से आशा करते हैं की अहिंसा समता शांति के लिए अपनी शुभकामनाओं के साथ इस यात्रा को समर्थन और बल दें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर