अश्वनी कुमार ने यूको बैंक में प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पदभार ग्रहण किया

० संवाददाता द्वारा ० 
नयी दिल्ली - अश्वनी कुमार ने यूको बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। यूको बैंक में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कार्यभार संभालने से पहले वे इंडियन बैंक में कार्यपालक निदेशक थे। अश्वनी कुमार एक चार्टर्ड एकाउंटेंट, वाणिज्य में स्नातकोत्तर और भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान के सर्टिफायड सदस्य भी हैं। उन्हें बैंकिंग का दो दशकों से अधिक का समृद्ध अनुभव है।

 अश्वनी कुमार विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नैशनल बैंक और इंडियन बैंक में सेवारत रहते हुए आगे बढ़ते गए। वे होलसेल बैंकिंग डिवीजन और औद्योगिक वित्त शाखाओं और बड़ी कॉरपोरेट शाखाओं सहित कई शाखाओं के प्रमुख रहे हैं। महाप्रबंधक के रूप में वे मध्य कॉरपोरेट और बड़े कॉरपोरेट वर्टिकल के प्रधान रहे। उन्होंने विभिन्न अंचलों में अंचल प्रबंधक के रूप में कार्य किया है और मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) भी रहे हैं।

 उत्साही कुमार ने आईआईएम और काफराल सहित भारत और विदेशों के प्रमुख संस्थानों के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है। उन्होंने आईबीए और एगोन जेहडर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के परामर्श से बैंक बोर्ड ब्यूरो द्वारा क्यूरेट किए गए आईआईएम बैंगलोर के नेतृत्व विकास कार्यक्रम में भी भाग लिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ