एलाईट वुमेन्स प्रो बास्केटबॉल लीग के अंतिम चरण की शुरूआत कोलकाता में हुई
कोलकाताः नोएडा, हैदराबाद और मुंबई में सफल ट्राई आउट्स के बाद एलाईट वुमेन्स प्रो बास्केटबॉल लीग के अंतिम चरण की शुरूआत कोलकाता के स्पेस सर्कल क्लब में हुई। उम्मीद है कि 24 जून तक तीन दिनों के दौरान चलने वाले इन ट्राइ आउट्स में 300 से अधिक एथलीट्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
‘देश भर के एथलीट्स ने अब तक जिस स्तर के बास्केटबॉल का प्रदर्शन किया है, वह अपने आप में उत्साहजनक है। हम एलाईट वुमेन्स प्रो बास्केटबॉल लीग के पहले सीज़न के अंतिम चरण की शुरूआत करने जा रहे हैं,
‘देश भर के एथलीट्स ने अब तक जिस स्तर के बास्केटबॉल का प्रदर्शन किया है, वह अपने आप में उत्साहजनक है। हम एलाईट वुमेन्स प्रो बास्केटबॉल लीग के पहले सीज़न के अंतिम चरण की शुरूआत करने जा रहे हैं,
ऐसे में हमें विश्वास है कि खिलाड़ियों की गुणवत्ता बेहतर होती रहेगी क्योंकि चुने गए एथलीट्स ने भारत में बास्केटबॉल को नया आयाम दिया है। हमें विश्वास है कि वे अगले कुछ सालों में उभरते एथलीट्स को प्रेरित करेंगे तथा देश भर के लड़के-लड़कियों के लिए रोल मॉडल बन जाएंगे।’’एलाईट वुमेन्स प्रो बास्केटबॉल लीग के सीईओ श्री सनी भंडारकर ने ट्राई आउट्स की शुरूआत पर कहा।
ये ट्राई आउट लीग की राष्ट्रव्यापी हंट का अंतिम स्टॉप हैं, जिसके द्वारा बास्केटबॉल के पेशेवर खिलाड़ियों को चुना गया है, जो इस साल आयोजित एलाईट वुमेन्स प्रो बास्केटबॉल लीग में हिस्सा लेंगे। इसी माह हैदराबाद और मुंबई में ट्राई आउट्स का आयोजन हुआ था, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, वहीं नोएडा से शुरू हुआ यह आयोजन बास्केटबॉल के क्षेत्र में नई क्रान्ति लेकर आया।
एलाईट वुमेन्स प्रो बास्केटबॉल लीग, महिलाओं के लिए भारत की पहली 5×5 प्रो बास्केटबॉल लीग है, जिसमें छह टीमें शीर्ष पायदान के भारतीय खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी, यह देश भर के सर्वश्रेष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन मंच होगा। भारत में महिलाओं एवं पुरूषों के लिए सबसे बड़ी एवं एकमात्र बास्केटबॉल लीग के रूप में विख्यात, इस लीग का उद्देश्य देश भर से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज करना है और उन्हें प्रतिस्पर्धा का मौका प्रदान करना है।
चुने गए खिलाड़ी बड़े प्लेयर पूल का हिस्सा होंगे। इसमें छह टीमें होंगी- मुंबई स्टारलेट्स, दिल्ली वाइल्डकैट्स, चण्डीगढ़ ड्रीम्स, चेन्नई चार्जर्स, बैंगलुरू ब्लिंग्स और कोलकाता विक्टरी- यह मंच देश के सबसे प्रतिभाशाली बास्केटबॉल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका देगा।
एलाईट वुमेन्स प्रो बास्केटबॉल लीग, महिलाओं के लिए भारत की पहली 5×5 प्रो बास्केटबॉल लीग है, जिसमें छह टीमें शीर्ष पायदान के भारतीय खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी, यह देश भर के सर्वश्रेष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन मंच होगा। भारत में महिलाओं एवं पुरूषों के लिए सबसे बड़ी एवं एकमात्र बास्केटबॉल लीग के रूप में विख्यात, इस लीग का उद्देश्य देश भर से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज करना है और उन्हें प्रतिस्पर्धा का मौका प्रदान करना है।
चुने गए खिलाड़ी बड़े प्लेयर पूल का हिस्सा होंगे। इसमें छह टीमें होंगी- मुंबई स्टारलेट्स, दिल्ली वाइल्डकैट्स, चण्डीगढ़ ड्रीम्स, चेन्नई चार्जर्स, बैंगलुरू ब्लिंग्स और कोलकाता विक्टरी- यह मंच देश के सबसे प्रतिभाशाली बास्केटबॉल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका देगा।
टिप्पणियाँ