एबीपीयूए ने FACTAPP.IN के माध्यम से आईआईटी-जेईई में सफल अभ्यर्थियों को दी विशेष सौगात

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - फैक्टऐप.इन का शुभारंभ दिल्ली में अखिल भारतीय प्रतिभा उत्थान अभियान द्वारा किया गया।  एबीपीयूए, अति प्रतिष्ठित, विभिन्न आईआईटी के पूर्व छात्रों एवं प्रख्यात शिक्षाविदों द्वारा स्थापित सामाजिक संस्था है।  अखिल भारतीय प्रतिभा उत्थान अभियान ने प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को विस्तार देने के लिए सामूहिक समन्वय के प्रतिरूप FACTAPP.IN  नामक तकनीकी मंच का निर्माण किया है, जो अभ्यर्थियों, उनके अभिभावकों, छात्रों एवं शिक्षकों के मध्य परामर्श तथा समन्वय नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए समर्पित असाधारण मंच है।

 एबीपीयूए ने FACTAPP.IN के माध्यम से आईआईटी-जेईई में सफल अभ्यर्थियों को दी विशेष सौगात  अपनी तरह के अनूठे एवं अद्वितीय मंच के रूप में स्थापित, यह मंच विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक परामर्श को सहजता, सुलभता एवं सुगमता से आदान-प्रदान करने में सक्षम है, जिसमें पीयर-टू-पीयर, सीनियर-टू-जूनियर, फैकल्टी-टू-स्टूडेंट, फैकल्टी-टू-पैरेंट तथा सामुदायिक सलाह भी सम्मिल्लित हैं।
फैक्टऐप.इन ने की इंजीनियरिंग कॉलेज एवं विषय के चुनाव की राह आसान  परामर्श और काउंसलिंग इकोसिस्टम के तत्काल लाभार्थी आईआईटी-जेईई में रैंक प्राप्त करने वाले सफल प्रतियोगी तथा अभ्यर्थी हैं।

 18 जून, 2023 के दिन आशा के अनुरूप आईआईटी-जेईई एडवांस के परिणाम आने के पश्चात् FACTAPP.IN (फैक्टऐप.इन) का भाग्योदय अपेक्षित है।  आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई में अध्ययनरत छात्रों ने परामर्शदाता बनने के लिए सहमति दी है। लाभार्थी: परामर्श प्राप्तकर्ता (सफल छात्र, अध्ययनरत अभ्यर्थी तथा उनके माता-पिता या अभिभावक) सीधे परामर्शदाता से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

 FACTAPP.IN (फैक्टऐप.इन) अनुभवी परामर्शदाता के साथ शंका निवारण सत्र के दौरान, परामर्श प्राप्तकर्ता (विशेष रूप से रैंक अचीवर्स) बहुमुखी अंतर्दृष्टि प्राप्त करते हैं और इस प्रकार वे उन तकनीकी कॉलेजों एवं संकायों के विकल्पों के विषय में सूझ-बूझ विकसित करते हैं, जो उनके प्राप्त रैंक तथा आकांक्षाओं के अनुरूप होती है। FACTAPP.IN (फैक्टऐप.इन) विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थान-शाखा संयोजनों की श्रेष्ठता तथा उनमें अन्तर्निहित भावी लाभ की संभावनाओं का मूल्यांकन करने के लिए सफल अभ्यर्थियों को सक्षम बनाता है।

 FACTAPP.IN (फैक्टऐप.इन) के माध्यम से इंजीनियरिंग कॉलेज एवं विषय का चुनाव करना हुआ अब आसान  FACTAPP.IN (फैक्टऐप.इन) परामर्श के आकांक्षी लाभार्थियों को सर्वोत्तम संभव उपलब्ध विकल्प का सुगमता से अन्वेषण करने की सुविधा प्रदान करता है।  FACTAPP.IN (फैक्टऐप.इन) के माध्यम से इंजीनियरिंग कॉलेज एवं विषय का चुनाव करने से निखरेगा भारत का भविष्य: शशांक चतुर्वेदी, सचिव, एबीपीयूए  FACTAPP.IN (फैक्टऐप.इन) एक दूरदर्शिता से ओतप्रोत तकनीकी मंच है, जिसकी परिकल्पना भारत सरकार द्वारा मई 2021 में वाई.यू.वी.ए. (अ प्लेटफार्म फॉर बडिंग ऑथर्स) के अनावरण के दौरान की गई थी।

 FACTAPP.IN (फैक्टऐप.इन) के माध्यम से इंजीनियरिंग कॉलेज एवं विषय से संबंधित दुविधाओं के समाधान हेतु आईआईटियनो ने की संयुक्त पहल  FACTAPP.IN (फैक्टऐप.इन), नवोदित तथा भावी आईआईटियनो के स्वर्णिम भविष्य को आकार तथा उत्कर्ष प्रदान करने के लिए, आईआईटी के पूर्व छात्रों का संयुक्त प्रयास है।  FACTAPP.IN (फैक्टऐप.इन) को छात्रों की शैक्षणिक यात्रा में उन महत्वपूर्ण चरणों एवं सम्बंधित संशय को पहचानने के लिए वस्तुनिष्ठ एवं योजनाबद्ध तरीके से डिज़ाइन किया गया है, जब वे सामान्यतः सर्वाधिक उपयुक्त विकास प्रक्षेपवक्र चुनने के चुनौतीपूर्ण कार्य का सामना करते हैं।

 FACTAPP.IN (फैक्टऐप.इन) का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उचित जानकारी या मार्गदर्शन की कमी छात्र के उत्कर्ष में अवरोधक न बने।  अपने प्रमोचन के प्रथम वर्ष में, FACTAPP.IN (फैक्टऐप.इन) भारत में सभी आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई में प्रवेश हेतु मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है। यह ‘राष्ट्र हितम् सर्वोपरि’ पहल अपेक्षित क्रियाशीलता के साथ अनन्य चरणों में भारतवर्ष के सभी विद्यालयों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से सम्बंधित अपेक्षित मार्गदर्शन सक्षमता-सरलता-सुगमता-सुलभता के साथ उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। आगामी दो से तीन वर्षों में, यह नीट, सीयूईटी, सीएलएट, यूपीएससी तथा सभी बोधगम्य विषयों से सम्बंधित परामर्श पारिस्थितिकी तंत्र को विस्तार देने की इच्छा रखता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर