शिव शक्ति का प्रीमियर 3 जुलाई को ज़ी टीवी पर

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : ज़ी टीवी अब एक और ताजातरीन रोमांटिक ड्रामा लेकर आ रहा है, जो शिव-शक्ति के संबंधों का आधुनिक नजरिया पेश करके प्यार में समाई उपचार की ताकत को दर्शाता है। स्टूडियो एलएसडी प्रोडक्शंस के निर्माण में बना, और शिव के रोल में अर्जुन बिजलानी और शक्ति के रोल में निक्की शर्मा अभिनीत प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति अपनी असरदार कहानी से सबके दिलों में बस जाने के लिए आ रहा है। 

भारत की आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में रचा-बसा यह शो यह पता लगाता है कि क्या शक्ति अपने प्यार की ताकत से टूटे हुए शिव का मजबूत सहारा बनेगी? इस शो के प्रोमो पहले ही जमकर चर्चा बटोर रहे हैं और अब दर्शकों को इस शो का बेसब्री से इंतजार है, जिसका प्रीमियर 3 जुलाई को होगा और यह सोमवार से रविवार यानी रोज शाम 7:30 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।

इस शो के लॉन्च से पहले इस चैनल ने ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन‘ के ‘रिश्तों का महासंगम‘ नाम के स्पेशल एपिसोड्स में शो के मुख्य किरदारों को पेश किया। चूंकि दोनों शोज़ स्टूडियो एलएसडी ने प्रोड्यूस किए हैं, और दोनों इस चैनल पर एक के बाद एक दिखाए जाएंगे, तो ऐसे में राधा मोहन की बेहद पॉपुलर जोड़ी दर्शकों को इस नए शो की झलक दिखाने के लिए बिल्कुल आदर्श जरिया थी। इसमें दर्शकों को इस नए शो के प्रीमियर से पहले इन दोनों कहानियों की खूबसूरत दुनिया में झांकने का मौका मिला।

अपने मुख्य कलाकारों के अलग इंट्रोडक्शन के अलावा ज़ी टीवी में नई दिल्ली में एक भव्य लॉन्च इवेंट भी आयोजित किया, जहां उन्होंने शो के प्रमुख किरदारों की ज़िंदगी की कहानियां मीडिया के सामने रखीं, जिनके रोल अर्जुन बिजलानी और निक्की शर्मा निभा रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद इस शो के दोनों लीड कलाकार शहर के प्रमुख इलाकों में गए और अपनी स्टार पावर से फैंस और देखने वालों को चकित कर दिया। कुछ फैंस ने उनसे चर्चा भी की और अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर उनकी यात्रा के कुछ खुशनुमा पल भी शेयर किए।

ज़ी टीवी की बिजनेस हेड अपर्णा भोसले बताती हैं, ‘‘प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति, शिव-शक्ति के संबंधों का आधुनिक स्वरूप है। जिस तरह से ये दिव्य शक्तियां एक दूसरे के बिना अधूरी हैं, उसी तरह हमारे लीड किरदारों के बीच भी बड़ा गहरा रिश्ता है, जहां दोनों आगे बढ़ने और विकसित होने में एक दूसरे की मदद करते हैं। हमें यह रोमांचक नया ड्रामा पेश करते हुए गर्व हो रहा है, जिसे स्टूडियो एलएसडी ने प्रोड्यूस किया है। इस शो से जुड़ने के लिए मैं डाबर की टीम को भी धन्यवाद देना चाहूंगी।‘

 अंकुर कुमार, मार्केटिंग हेड - हेयर केयर, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘डाबर कूल ठंडा तेल के लॉन्च के साथ कूलिंग हेयर ऑइल कैटेगरी में कदम रखते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। डाबर कूल ठंडा तेल अपनी तरह का अनोखा प्रोडक्ट है। इसमें खासतौर से डिज़ाइन किए गए चिल ट्यूब हैं, जिनमें पेप्परमेंट और कूलिंग क्रिस्टल्स हैं। पेप्परमेंट और कूलिंग क्रिस्टल्स 11 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के साथ मिलकर एक अद्भुत शीतल अनुभव देंगे। 

यह रोज के शारीरिक और मानसिक तनाव के लक्षणों से भी राहत देता है। हमें यकीन है कि हमारे ग्राहकों को इस हेयर ऑइल का कूलिंग सेंसेशन और इसके फायदे बहुत पसंद आएंगे। हम डाबर कूल किंग के बारे में दर्शकों के बीच जागरूकता लाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं और हमें ज़ी टीवी के साथ उनके नए लॉन्च हुए शो ‘प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति‘ के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में जुड़कर बेहद खुशी हो रही है। ज़ी टीवी की बड़ी दर्शक संख्या के साथ हमारी यह साझेदारी हमारे टारगेट कस्टमर्स के बीच तुरंत जागरूकता फैलाने में मदद करेगी।

स्टूडियो एलएसडी प्राइवेट लिमिटेड के प्रोड्यूसर प्रतीक शर्मा कहते हैं, ‘‘हफ्ते दर हफ्ते दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे राधा मोहन को मिले जोरदार रिस्पॉन्स के बाद हम एक बार फिर ज़ी टीवी के साथ मिलकर ‘प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति‘ प्रस्तुत करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। आज के दौर के वाराणसी में रची-बसी हमारी कहानी इस कहावत को साकार करती है कि शक्ति के बिना शिव शव है... शिव-शक्ति के संबंधों के आधुनिक प्रस्तुतिकरण के जरिए दर्शक देखेंगे कि किस तरह एक टूटे हुए शिव को सहारा देने के लिए शक्ति के प्यार की ताकत की जरूरत पड़ती है। हमारे पास शानदार कलाकार है, और हमने प्रमुख किरदारों को बखूबी चुना है ताकि हमें बढ़िया रिस्पॉन्स मिल सके।‘

अर्जुन बिजलानी ने कहा, ‘‘शिव जैसा किरदार निभाने का मौका मिलना, जो कि इतनी खूबसूरती से लिखा गया है और मुझे अपनी एक्टिंग रेंज दिखाने में मदद करता है, अपने आप में एक बेमिसाल अवसर है, जिसे मैं गंवा नहीं सकता था। असल में यही एक बड़ी वजह थी, जिसके चलते मैंने 4 साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी के लिए एक फिक्शन शो चुना। मैं बताना चाहूंगा कि दिल्ली में हमारी यात्रा के दौरान हमें बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिला, जहां हमारे फैंस ने हमें ढेर सारा प्यार दिया। इससे मेरा कॉन्फिडेंस और बढ़ गया और मैंने महसूस किया कि मैंने वापसी करने का सही फैसला लिया है। हमारे शो को लेकर बढ़ रही उत्सुकता का सबूत है हमारे फैंस का प्यार और उत्साह, और अब मैं इस शो के जरिए एक शानदार सफर पर आगे बढ़ने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।

निक्की शर्मा ने कहा, ‘‘प्यार और उपचार की इस बेमिसाल और खूबसूरत कहानी का हिस्सा बनना मेरे लिए वाकई खुशकिस्मती की बात है और मुझे यकीन है कि यह सबके दिलों में अपनी जगह बना लेगा। इस शो के कलाकारों और क्रू के साथ मेरा शानदार वक्त गुजरा है और हम सभी ने बहुत कम समय में एक दूसरे के साथ बड़ा अच्छा तालमेल बना लिया है। शक्ति का किरदार बहुत अच्छी तरह लिखा गया है और इस शो की शूटिंग करते हुए मुझे बहुत क्रिएटिव सैटिस्फेक्शन मिला।

 असल में इस शो के पहले प्रोमो के प्रसारित होने के बाद मुझे बहुत सारे कॉम्प्लिमेंट्स मिले। दिल्ली के लोगों का हमारे लिए इतना प्यार देखकर मेरी खुशी सातवें आसमान पर थी। हमारे शो के प्रति इतना उत्साह देखकर दिल को बड़ा सुकून मिला और अब हमें इस शो को अपने फैंस और फॉलोवर्स को प्रेजेंट करने का बेसब्री से इंतजार है।‘‘

एक ओर जहां प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति को लेकर दिनों दिन रोमांच बढ़ता जा रहा है वहीं आप भी बने रहिए क्योंकि यह शो अपनी दिलचस्प कहानी और टैलेंटेड कलाकारों के साथ दर्शकों को एक दिलकश सफर पर ले जाएगा। देखिए ‘प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति‘ का बहुप्रतीक्षित प्रीमियर, 3 जुलाई को शाम 7:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वस्थ लोकतंत्र में निष्पक्ष मीडिया जरुरी : खोजी पत्रकारों का सम्मान

वाणी का डिक्टेटर – कबीर