राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का 3 दिवसीय राजस्थान दौरा

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का तीन दिवसीय राजस्थान दौरे का कार्यक्रम है। राष्ट्रपति की 13 से 15 जुलाई तक प्रस्तावित राजस्थान यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। राष्ट्रपति मुर्मू स्पेशल प्लेन से गुरुवार शाम को जयपुर पहुंच रही हैं। 14 जुलाई को जयपुर में विधानसभा की कार्रवाई में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति सीकर खाटू श्याम के दर्शन के लिए भी जा सकती हैं।

 अगले दिन 14 जुलाई को राष्ट्रपति मुर्मू विधानसभा और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगी। इसके बाद राष्ट्रपति जयपुर से खाटू श्यामजी के लिए रवाना होंगी। खाटूश्यामजी से जयपुर राजभवन लौटेंगी। 15 जुलाई को दोपहर में जयपुर से वापस लौटेंगी।

 विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने बताया कि 14 जुलाई को विधान सभा पहुंचने पर राष्‍ट्रपति की अगवानी की जाएगी। राजस्‍थान विधान सभा में राष्‍ट्रपति का सम्‍बोधन पहली बार हो रहा है। यह गौरवशाली और ऐतिहासिक पल होगा। राष्‍ट्रपति के स्‍वागत के लिए विधान सभा भवन पर भव्‍य रोशनी की जा रही है। विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी स्‍वागत उदबोधन देंगे।

इस मौके पर राज्‍यपाल कलराज मिश्र, विधायक सहित गणमान्‍य नागरिक मौजूद रहेंगे। विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि राष्‍ट्रपति के विधान सभा आगमन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ