3 सितम्बर को जयपुर में होगा ब्राह्मण महासंगम

० योगेश भट्ट ० 
जयपुर । सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर शहर ने जयपुर में 3 सितम्बर को होने वाले ब्राह्मण महासंगम की तैयारियों को लेकर अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विधानसभा अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष सहित निम्न पदों पर नियुक्ति जारी की है। सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा के निर्देषानुसार वार्ड अध्यक्ष-41 के पद पर विनोद षर्मा, वार्ड अध्यक्ष-42 के पद पर पीताम्बर जोशी, मण्डल अध्यक्ष बैनाड फाटक अभिशेक शर्मा, हवामल विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा , सांगानेर अध्यक्ष पं. महेन्द्र गौड, उपाध्यक्ष सांगानेर अवधेष पाण्डे, उपाध्यक्ष वार्ड-58 ब्रह्मनन्द शर्मा , 
महसचिव वार्ड-58 अवधेष पारीक, उपाध्यक्ष विधाधर नगर विधानसभा नवनीत शर्मा , वार्ड 58 के सदस्य के पद पर ताराचंद शर्मा , लक्ष्मीनारायण शर्मा , महेष कुमार शर्मा , बनवारी लाल गौतम, विरेन्द्र शर्मा , चांदबिहारी शर्मा , सुमित शर्मा , नितिन शर्मा , मुकेष शर्मा समाज में विगत कई वर्षों से सक्रिय हैं तथा समाज के प्रत्येक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते है और समाज सेवा में गहरी अभिरूची है। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने 3 सितम्बर को जयपुर में होने वाले ब्राह्मण महासंगम को सफल बनाने हेतु जयपुर शहर के घर-घर जाकर लोगो को आमंत्रित करेंगे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर